Nitish Kumar Reddy Father Emotional Video मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम को एक योद्धा मिल गया है जिसने पर्थ टेस्ट से शुरुआत की थी। जब उसे अपने रोल मॉडल विराट कोहली के हाथों डेब्यू कैप मिली थी। ये और कोई नहीं बल्कि नीतीश कुमार रेड्डी ही हैं जिन्होंने सेलेक्शन कमेटी के फैसले को सही साबित कर दिखाया। नीतीश ने मेलबर्न में अपने टेस्ट का पहला शतक ठोका।
Nitish Kumar Reddy Father Emotional Video: मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम को एक योद्धा मिल गया है, जिसने पर्थ टेस्ट से शुरुआत की थी। जब उसे अपने रोल मॉडल विराट कोहली के हाथों डेब्यू कैप मिली थी। ये और कोई नहीं, बल्कि नीतीश कुमार रेड्डी ही हैं, जिन्होंने सेलेक्शन कमेटी के फैसले को सही साबित कर दिखाया।
नीतीश ने एक दम सही मौका चुना, जहां रोहित-कोहली, पंत-जडेजा हर कोई फ्लॉप रहे, तो नीतीश ने लॉअर ऑर्डर पर बैटिंग करते हुए शानदार खेल दिखाया और भारत की मैच में वापसी कराई।
नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में अपने करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने सुंदर के साथ मिलकर 127 रन की साझेदारी की और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। नीतीश को मैच में जीवनदान तो मिले, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने संभलकर खेला और टेस्ट में पहला शतक ठोक दिया। उनके शतक के बाद उनके पिता का रिएक्शन तेजी से कैमरामैन ने कैद किया।
नीतीश जब 99 रन पर बैटिंग कर रहे थे तो उनके पिता को देखा जा रहा था वह स्टैंड्स पर बैठे आंख बंद कर बेटे के शतक की दुआ कर रहे थे और उनकी दुआ मुकम्मल हुई। नीतीश ने शतक ठोका, जिसके बाद पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उनके रिएक्शन का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Nitish Kumar Reddy का पहला टेस्ट शतक देख पिता का गर्व से सीना चौड़ा
नीतीश कुमार रेड्डी ने जब अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा तो उनके पिता (Nitish Kumar Father Emotional Video) भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक आए जब उनके बेटे ने प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नीतीश के पिता ने बेटे के शतक के बाद कहा कि उनके और परिवार के लिए ये पल काफी स्पेशल है। उन्होंने एक ही बात दोहराई और ये भी कहा कि वह काफी टेंशन में थे जब नीतीश बैटिंग कर रहे थे और शतक की ओर बढ़ रहे थे।
बता दें कि महज 21 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले नीतीश (Nitish Kumar Reddy Test Maiden Century) के लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं था। नीतीश ने 5 साल की उम्र से ही क्रिकेट ट्रेनिंग शुरू कर दी। उन्होंने ट्रेनिंग इतनी की कि वह स्कूल का हॉमवर्क करते हुए ही सो जाया करते थे, लेकिन उनकी मेहनत रंग लाई।
नीतीश को 2015-16 में आंध प्रदेश की अंडर-14 टीम में जगह मिली, लेकिन उनके पिता-माता के बिना संभव नहीं था। जब उनके पिता का ट्रास्फर हुआ तो उन्होंने बेटे के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी। नीतीश के पिता मुत्याला रेड्डी हिंदुस्तान जिंक कंपनी में काम करते थे, लेकिन बेटे के लिए उन्होंने अपनी जॉब त्याग दी। नीतीश की कामयाबी में उनके पिता ने काफी बुरे वक्त गुजारे, लेकिन नीतीश ने कुछ बड़ा करने की ठानी।
2017-18 अंडर-16 विजय मर्जेंट ट्रॉफी में कमाल का परफॉर्म किया। इस दौरान उन्होंने 26 विकेट चटकाए। वहीं, 2018 में नीतीश ने अंडर-16 बेस्ट प्लेयर चुना। वह ये अवॉर्ड पाने वाले आंध प्रदेश के पहले क्रिकेटर बने। इसके बाद उनका ग्रॉफ बढ़ता चला गया और उन्हें 2024 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू का मौका मिला।
कभी कोहली के साथ सेल्फी लेने के लिए तरसते रहे
विराट कोहली को अपना रोल मॉडल मानने वाले नीतीश कभी उनके साथ एक सेल्फी लेने के लिए तरसते रहते थे। कोहली के बॉडीगार्ड ने उन्हें उनके साथ बचपन में सेल्फी लेने नहीं दिया, लेकिन किसे पता था ये बच्चा बड़े होकर विराट कोहली के साथ भारतीय टीम में उनका साथी खिलाड़ी बनकर खेलेगा। नीतीश ने ये बताया था कि मैं कोहली भैया का हर मैच देखता था और जिस तरह से वह सेलिब्रेट करते थे मुझे वह पसंद करते थे। मैं उस समय अपनी उम्र का हिसाब लगाता था कि कही जब मैं डेब्यू करूं तो कही विराट भाई संन्यास ना ले ले।
Nitish Kumar Reddy hits his maiden Test century and receives a standing ovation from the MCG crowd ❤️ #AUSvIND | #PlayOfTheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/Vbqq5C26gz
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2024
“Every son dreams of a moment to make his father proud—today, Nitish Kumar Reddy lived that dream.” pic.twitter.com/ILEAbfo8iQ
— Akhanda Maharaaj👑 (@SAgamanam) December 28, 2024