Home News 50 मेगापिक्सल के साथ Nokia G11 Plus हुआ लांच बेहतरीन फीचर्स...

50 मेगापिक्सल के साथ Nokia G11 Plus हुआ लांच बेहतरीन फीचर्स और दमदार बैट्ररी के साथ, केवल इतनी कीमत में

0
Nokia इस दिन लॉन्च करने वाला है 12 हजार रुपये में व झक्कास Smartphone, 3 दिन तक चलेगी बैटरी, और पाइये ये कमाल फीचर्स

Nokia G11 Plus को ग्राहक लेक ब्लू और चारकोल ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इस फोन की सबसे खास बात इसकी तीन दिन तक चलने वाली बैटरी और HD+ डिस्प्ले है. 50 मेगापिक्सल के साथ Nokia G11 Plus हुआ लांच बेहतरीन फीचर्स और दमदार बैट्ररी के साथ, केवल इतनी कीमत में

Read Also: Vivo V25 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 44W फास्ट चार्जिंग के साथ, ये रही फीचर्स और कीमत, Check here full details

नोकिया ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन नोकिया G11 Plus लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन को सिर्फ एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया है, जो कि 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज है. इस सिंगल मॉडल की कीमत 12,499 रुपये है. इस फोन को दो कलर ऑप्शन-लेक ब्लू और चारकोल ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है. इस फोन की सबसे खास बात इसकी तीन दिन तक चलने वाली बैटरी और HD+ डिस्प्ले है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके सभी स्पेसिफिकेशंस…

Nokia G11 Plus में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 720x 1600 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है.

Read Also: Big News! टीम इंडिया दूसरे वनडे के लिए रांची पहुंची, फिर जो हुआ इस वीडियो में देखिये

प्रोसेसर के तौर पर इस फोन Unisoc T606 SoC मिलता है. इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. ये फोन ब्लोटवेयर-फ्री एंड्रॉयड 12 OS पर काम करता है, और कंपनी ने वादा किया है कि इसमें तीन साल तक मंथली सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा.

मिलेगा 50 मेगापिक्सल कैमरा

कैमरे के तौर पर नोकिया G11 Plus में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर है, जो कि f/1.8 अपर्चर के साथ आता है. इसमें 2 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस डेप्थ कैमरा है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फोकस कैमरा मिलता है, जो कि f/2.0 अपर्चर के साथ आता है.

Read Also: Vivo V25 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 44W फास्ट चार्जिंग के साथ, ये रही फीचर्स और कीमत, Check here full details

पावर की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये तीन की बैटरी लाइफ के साथ आता है, और इसमें 10W की चार्जिंग मिलती है. इसमें डुअल सिम (Nano) 4G फोन है, जो कि Wifi, और Bluetooth v5.0 को सपोर्ट करता है.

इसमें USB Type C पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक मिलता है. स्मार्टफोन का माप 164.8×75.9×8.55mm और वजन लगभग 192 ग्राम है. सिक्योरिटी के ले फोन में फेस अनलॉक और रियल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.

Read Also: Big News! वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विव रिचर्ड्स ने सचिन तेंदुलकर- विराट कोहली को बताया खाश वजह जानकर शॉक्ड हो जाओगे

Exit mobile version