Home News WTC Finals: केएल राहुल नहीं केएस भरत को मिल सकता है WTC...

WTC Finals: केएल राहुल नहीं केएस भरत को मिल सकता है WTC फाइनल में मौका, इस दिग्गज क्रिकेटर ने कर दिया

0
केएल राहुल नहीं केएस भरत को मिल सकता है WTC फाइनल में मौका

WTC 2023: केएल राहुल नहीं केएस भरत को मिल सकता है WTC फाइनल में मौका, आपको बता दें कि इस दिग्गज क्रिकेटर ने कर दिया केएल राहुल ने कल टीम इंडिया के लिए दोहरी जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने बल्लेबाजी के साथ-साथ शानदार विकेटकीपिंग भी की।

जिससे टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं राहुल की शानदार पारी के बाद विश्व टेस्ट चैंपियन शिप के फाइनल को लेकर नई बहस शुरू हो गई है, जिसमें रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: RCB टीम के लिए विराट कोहली ने ढूंढ निकला, खतरनाक आलराउंडर, गेंदबाजी और खतरनाक बल्लेबाजी से विपक्षी टीम को कर देगा धराशाही

केएल राहुल या केएस भरत || KL Rahul or KS Bharat

दरअसल, जून में इंग्लैंड के ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल मैच खेला जाना है। लेकिन इस मैच के लेकर एक बात की चर्चा तेज हो गई है कि केएल राहुल या केएस भरत की जगह किसे फाइनल में खिलाया जाएगा।

क्योंकि भरत ने भी हाल ही में हुआ इंडिया ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में प्रभावित किया है। जबकि राहुल के पास अनुभव के साथ टेस्ट खेलने का अच्छा अनुभव हैं। वहीं इस मुद्दे पर रवि शास्त्री ने केएल राहुल का पक्ष लिया है।

राहुल को मिलना चाहिए मौका || Rahul should get a chance

रवि शास्त्री ने कहा कि दोनों ही खिलाड़ियों ने प्रभावित किया है, लेकिन डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए ‘अगर राहुल विकेटकीपिंग कर सकते हैं तो भारत अपनी बल्लेबाजी को मजबूत कर सकता है। राहुल मिडिल-ऑर्डर में नंबर 5 या नंबर 6 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, जिससे आपको इंग्लैंड में मदद मिलेगी।

क्योंकि इंग्लैंड में आप ज्यादा स्पिनरों को नहीं खिलाना चाहते, ऐसे में बल्लेबाजी को मजबूत रखना होगा। इसलिए केएल राहुल को मौका मिलना चाहिए।’

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS 1st ODI Match: टीम इंडिया की जीत के हीरो बने ये खतरनाक खिलाड़ी, कंगारू टीम को दिया तगड़ा झटका

पांचवें नंबर पर शानदार बल्लेबाजी || Great batting at number five

बता दें कि केएल राहुल ने पिछले कुछ वनडे मुकाबलों में 5वें नंबर पर शानदार बल्लेबाजी की है। कल के मैच में भी राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार 75 रनों की पारी खेली। जिससे न केवल वह फॉर्म में लौटे बल्कि टीम इंडिया को मुश्किल में फंसते मैच में जीत मिल गई। राहुल पिछले कुछ समय से फॉर्म में नहीं है। ऐसे में शास्त्री ने राहुल को ओपनिंग की जगह पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने का विकल्प दिया है।

दरअसल, रवि शास्त्री का मानना है कि अगर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करते हैं तो केएल राहुल को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कराना चाहिए। क्योंकि इससे टीम इंडिया को इंग्लैंड में होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS 1st Test match: केएल राहुल का दर्द अभी तक नहीं हुआ कम, मिचल स्टार्क ने इस तरह गेंद से किया था चोटिल, देखें वीडियो

Exit mobile version