WPL 2023: ऋषभ पन्त नहीं इस धाकड़ खिलाड़ी को बनाया गया दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान आपको बता दें कि, 4 मार्च से शुरू होने वीमेंस प्रीमियर लीग की तैयारियों जोरों पर है। सभी टीमों ने टूर्नामेंट के पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
इसी कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन के लिए अपने कप्तान की घोषणा कर दी है, जो इस सीजन टीम की कमान संभालते हुए नजर आएगी।
इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: विराट कोहली अगले टेस्ट मैच में नहीं होंगे टीम का हिस्सा, इस दिग्गज ने कर दिया साफ
विश्व विजेता बनी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान
दिल्ली कैपिटल्स ने आस्ट्रेलिया की कप्तान मैग लेनिंग को टीम का कप्तान बनाया है। वें इस सीजन में टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका आयोजित टी20 विश्व कप में अपनी टीम आस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाया था। अब फ्रेंचाइजी उम्मीद करेगी। वें टीम को भी चैंपियन बनाए।
मैग लैनिंग को बनाया गया दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान
मैग लैनिंग का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी का रिकॉर्ड बेहद अच्छा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने अपने इंटरनेशनल करियर में 6 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके नाम 345 रन हैं। वहीं, वनडे की बात करें तो उन्होंने इस फॉर्मेट में 103 मैच खेले हैं और 4602 रन बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में लैनिंग ने 132 मुकाबले खेले हैं जिसमें 3405 रन बनाए हैं। मेग लैनिंग ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड कप में भी विश्व विजेता बना चुकी हैं।
जेमिमा रोडिग्ज बनी उपकप्तान
दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में अपनी टीम का उपकप्तान जेमिमा रोडिग्ज को बनाया। जो भारतीय टीम की दिग्गज आलराउंडर है। उन्होंने हाल ही में विश्व कप में भारतीय टीम के लिए कई यादगार पारियां और टीम को सेमीफाइनल पहुंचाने में मदद की थी। उन्हें फ्रेंचाइजी ने खरीदने के लिए एक करोड़ से ज्यादा रूपये खर्च किए।
वही आपको बता दें कि मेग वीमेंस प्रीमियर लीग में आस्ट्रेलिया की तीसरी खिलाड़ी हैं। जिन्हें कप्तान बनाया गया है। उनके पहले बेथ मूनी और एलिसा हीली को टीमों कप्तान बनाया जा चुका है। वें भी इस साल टीम की कमान संभालती हुई नजर आएगी। वही दो भारतीय खिलाड़ियों को टीम का कप्तान बनाया गया।
इसे भी पढ़ें – WPL 2023 Will be start tomorrow: वुमेंस प्रीमियर लीग का आगाज कल होगा यहां जानिए पांचों टीमों का पूरा शेडूल