Home News WPL 2023 Will be start tomorrow: वुमेंस प्रीमियर लीग का आगाज कल...

WPL 2023 Will be start tomorrow: वुमेंस प्रीमियर लीग का आगाज कल होगा यहां जानिए पांचों टीमों का पूरा शेडूल

0
WPL 2023 Will be start tomorrow: वुमेंस प्रीमियर लीग का आगाज कल होगा यहां जानिए पांचों टीमों का पूरा शेडूल

WPL 2023: भारत में खेले जाने वाले वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन की शुरुआत 4 मार्च 2023 से होने वाली है।इस टूर्नामेंट में 5 टीमों भाग ले रही हैं और पहला मैच शनिवार शाम को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है। इस मैच से पहले रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

पहले सीजन में भाग ले रही सभी टीमें प्रत्येक टीम के साथ दो-दो लीग मैच खेलेंगी। पूरा सीजन मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 4 मार्च 2023 को होगी और फाइनल मैच 26 मार्च 2023 को मुंबई के ही ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।

इसे भी पढ़ें – टीम इंडिया से बाहर होने के बावजूद संजू सैमसन लेते है करोड़ों की सैलरी, एमएस धोनी इस मामले में कोसों दूर

वुमेंस प्रीमियर लीग(WPL 2023) में भाग लेने वाली पांच टीमें

  1. यूपी वारियर्स
  2. गुजरात जायंट्स
  3. मुंबई इंडियंस
  4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
  5. दिल्ली कैपिटल्स
 ये हैं पांचों टीमों के हर खिलाड़ी के नाम( WPL 2023 Squad)

Delhi Capitals Squad:

  • जेमिमा रोड्रिग्‍ज, मेग लैनिंग (कप्तान),
  • शेफाली वर्मा, राधा यादव,
  • शिखा पांडे, मैरिजन कैप,
  • तितस साधू, ऐलिस कैपसी,
  • टारा नॉरिस, लॉरा हैरिस,
  • जासिया अख्‍तर, मिनु मनी,
  • अरुंधती रेड्डी, तानिया भाटिया,
  • पूनम यादव, जेस जोनासेन,
  • स्‍नेहा दीप्ति और अपर्णा मंडल।

इसे भी पढ़ें – King Kohli vs Rishabh Pant : लाइव मैच के दौरान ऋषभ पंत पर फूटा था किंग कोहली का गुस्सा फिर पंत को मांगनी पड़ी थी माफ़ी, वीडियो देख दंग रह जाओगे

Royal Challengers Banglore Squad:
  • स्‍मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन,
  • ऐलिस पेरी, रेणुका सिंह ठाकुर,
  • ऋचा घोष (विकेटकीपर), ऐरिन बर्न्‍स,
  • दिशा कसाट, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा,
  • आशा शोभना, श्रेयांका पाटिल, हीथर नाइट,
  • डेन वान निकर्क, प्रीति बोस,
  • पूनम खेमनार, कोमल जनजाद,
  • मेगन शट और सहाना पवार।

Mumbai Indians Squad:

  • हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नताली साइवर,
  • अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर,
  • यास्तिका भाटिया, हीदर ग्राहम,
  • इसाबेल वोंग, अमनजोत कौर,
  • धारा गूजर, सायका इशाक,
  • हेले मैथ्यूज, क्लो ट्रायॉन,
  • हुमैरा खाजी, प्रियंका बाला,
  • सोनम यादव, जिंतमणि कलिता,
  • नीलम बिष्ट।

इसे भी पढ़ें – विराट कोहली,अक्षर पटेल और जडेजा तीनो ने मिलकर टीम इंडिया को दिया धोखा, अगले टेस्ट मैच में हो सकते हैं टीम से बाहर

UP Warriorz Squad:
  • दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, देविका वैद्य,
  • ताहलिया मैकग्रा, शबनिम इस्माइल,
  • ग्रेस हैरिस, एलिसा हीली (कप्तान),
  • अंजली सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़,
  • श्वेता शेहरावत, किरण नावगिरे,
  • लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पार्श्वी चोपड़ा,
  • सिमर शेख, एस. यशसरी।

Gujrat Giants Squad:

  • बेथ मूनी (कप्तान), स्नेह राणा,
  • एश्लेग गार्डनर, सोफिया डंकले,
  • एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल,
  • डिआंड्रा डॉटिन, सबिनेनी मेघना,
  • जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी,
  • दयालन हेमलता, मोनिका पटेल,
  • तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा,
  • हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी,
  • परुणिका सिसोदिया, शबमन शकील।

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: विराट कोहली अगले टेस्ट मैच में नहीं होंगे टीम का हिस्सा, इस दिग्गज ने कर दिया साफ

Exit mobile version