Home News सूर्यकुमार यादव नहीं ये खिलाड़ी बना Team India का नया 360 डिग्री...

सूर्यकुमार यादव नहीं ये खिलाड़ी बना Team India का नया 360 डिग्री प्लेयर! बल्लेबाजी से गेंदबाजों पर ढाया कहर, देखें वीडियो

0
सूर्यकुमार यादव नहीं ये खिलाड़ी बना Team India का नया 360 डिग्री प्लेयर! बल्लेबाजी से गेंदबाजों पर ढाया कहर, देखें वीडियो

टीम इंडिया (Team India) के 360 डिग्री कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव को अब एक खिलाड़ी कड़ी टक्कर देने वाला है जो टीम इंडिया में उनकी जगह को खतरे में डाल सकता है. टी20 क्रिकेट की शुरुआत के बाद दुनिया को कई ऐसे खिलाड़ी मिले जिसने अपने बल्ले से जमकर कहर मचाया है.

इस वक्त तमिलनाडु प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में टीम इंडिया (Team India) के इस बल्लेबाज ने अपने बल्ले से जमकर कहर मचाया है, जिसके बाद अब हर किसी के दिमाग में इस खिलाड़ी का नाम चल रहा है और उनके कुछ शॉर्ट ने सूर्या की याद दिला दी है.

इसे भी पढ़ें – UP Weather News Update: यूपी में इस दिन होगी धकाधक बारिश, जानिए अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

अब यह खिलाड़ी बन सकता है नया मिस्टर 360

इस वक्त तमिलनाडु प्रीमियर लीग का 11वां सीजन चल रहा है जहां डिंडीगुल ड्रैगंस की ओर से बल्लेबाजी कर रहे हैं सी शरथ कुमार ने 12 ओवर में एक ऐसा शॉट खेला कि हर किसी को सूर्यकुमार यादव की याद आ गई.

चेपॉक सुपर गिल्लीज टीम के स्पिनर रॉकी भास्कर ने सरथ को ऑफ स्टंप के बहुत ज्यादा बाहर गेंद फेंकी जो लगभग वाइड हो गई थी और उन्होंने पहले ही शॉट लगाने का मन बना लिया था. एक घुटना धरती पर टिका कर फाइन लेग के ऊपर से बॉल को बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया. इस शॉट को देखकर हर कोई अब उनकी जमकर तारीफ कर रहा है.

1 रन से जीता यह करीबी मुकाबला

तमिलनाडु प्रीमियर लीग के इस मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली टीम डिंडीगुल ड्रैगंस ने 1 रन से सीजन का सबसे घातक दिखाई दे रही चेपॉक सुपर गिल्लीजल को हरा दिया है. उन्होंने इस मुकाबले में 21 गेंदों में 25 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. गणेश के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए उन्होंने 60 रनों का योगदान दिया जिस कारण टीम 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में आसानी से पहुंच सकी. अब रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली टीम मजबूत परिस्थिति में आ चुकी है.

इसे भी पढ़ें – भारत के खिलाफ आग उगल सकता है वेस्टइंडीज का ये खतरनाक खिलाड़ी, 216 रनों की साझेदारी कर खड़ा किया पहाड़ जैसा स्कोर

Exit mobile version