Home News UP Weather News Update: यूपी में इस दिन होगी धकाधक बारिश, जानिए...

UP Weather News Update: यूपी में इस दिन होगी धकाधक बारिश, जानिए अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

0
UP Weather News Update: यूपी में इस दिन होगी धकाधक बारिश, जानिए अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

Uttar Pradesh Weather News Update: उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है, जिसके चलते लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.

तापमान में गिरावट आई है और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई है. वहीं यूपीतक ने उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के प्रभारी और प्रमुख वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश से बातचीत की. इस दौरान मोहम्मद दानिश ने बताया कि आने वाली 25 तारीख से मानसून यूपी में पूरी तरीके से दस्तक दे देगा. जहां अभी तक छुटपुट हल्की-फुल्की वर्षा हो रही है, अब वहां पर बारिश की सक्रियता बढ़ जाएगी.

इसे भी पढ़ें – IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई संजू सैमसन की वापसी, गेंदबाजों के लिए काल बनेगा ये खूंखार खिलाड़ी

मौसम विभाग वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने आगे मानसून के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि, ‘दक्षिण-पक्षिम मानसून 23 जून को कर्नाटक एवं तेलंगाना के कुछ हिस्सों.

उत्तरी-पक्षिमी बंगाल की खाड़ी के शेष हिस्सों के साथ-साथ झारखण्ड एवं बिहार के कुछ और हिस्सों से आगे बढ़ते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगा. मनसून, प्रदेश के उत्तर-पूर्वी भाग के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ा है.’

जानिए कैसा रहेगा UP पांच दिनों तक मौसम का हाल

उन्होंने बताया कि जिसके कारण आगामी 25 जून से मॉनसून सक्रिय हो जाएगा. इतना ही नहीं अगले 48 घंटो के दौरान दहिण-पश्चिम मानसून के उत्तर प्रदेश के कुछ और भागो में अग्रसित होने की संभावनाएं बढ़ रही हैं. तो ऐसे में मानसून 25 जून से पूरी तरीके से सक्रिय हो जाएगा. मौसम विभाग के वैज्ञानिक दानिश ने आगे यह भी बताया कि 25 जून से लेकर 27 जून तक पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगभग सभी स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.

23 जून से लेकर अगले पांच दिनों तक यानि की 27 जून तक पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना है. साथ ही वज्रपात भी हो सकता है वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहेगा और अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहेगा. ऐसे में अब भीषण गर्मी से राहत मिलने की काफी उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें – iPhone 14 खरीदें सिर्फ 30,900 रुपये में, खरीदने के लिए लोगों का लगा जमावड़ा

Exit mobile version