Saturday, April 20, 2024
HomeNewsविराट कोहली और सूर्यकुमार नहीं ये विदेशी खिलाड़ी होंगे ऑरेंज कैप के...

विराट कोहली और सूर्यकुमार नहीं ये विदेशी खिलाड़ी होंगे ऑरेंज कैप के हक़दार, टीम इंडिया का ये खिलाड़ी भी हो सकता है रेश में शामिल

IPL 2023 Orange Cap: आईपीएल 2023 के 46वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट से जीत दर्ज की है। पंजाब ने मुंबई टीम के सामने 215 रनों का टारगेट रखा था, जिसे आसानी से चेज कर लिया गया। हाई स्कोरिंग मैच होने के बाद भी इसका ऑरेंज कैप की रेस में कोई असर नहीं हुआ, क्योंकि इन दोनों टीमों में से कोई भी बल्लेबाज ऑरेंज कैप की रेस में टॉप 5 में शामिल नहीं हैं।

इससे पहले लीग का 45वां मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया। इसलिए लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स को 1-1 अंक दिया गया है। बारिश होने के चलते ऑरेंज कैप की रेस में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आरसीबी के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस नंबर 1 पर काबिज हैं। फॉफ के नाम अब तक 9 मैचों में 466 रन हैं।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: शारुखान ने चली तगड़ी चाल, KKR Team से लिटन दास को बाहर कर वेस्टइंडीज के इस खूंखार बल्लेबाज की कराई एंट्री

जानिए ऑरेंज कैप की रेस में कौन-कौन खिलाड़ी बन सकते है हिस्सा ?

ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर यशस्वी हैं, जिन्होंने 9 मैचों में अब तक 428 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के डेवोन कॉन्वे का नाम है, जिन्होंने 9 मैचों में 414 रन बनाए हैं। चौथे नंबर पर विराट कोहली का नाम है, जिन्होंने 9 मैचों में 364 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ हैं, जिन्होंने चेन्नई टीम के लिए 9 मैचों में 354 रन बनाए हैं।

  • ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप 5 बल्लेबाज
  • 466-रन, फॉफ डुप्लेसिस (RCB), मैच 9
  • 428 रन, यशस्वी जायसवाल (RR) मैच 9
  • 414 रन, डेवोन कॉन्वे (CSK) मैच 10
  • 364 रन, विराट कोहली (RCB) मैच 9
  • 354 रन, ऋतुराज गायकवाड़ (CSK) मैच 10

क्या है ऑरेंज कैप और किसे दी जाती है?

ऑरेंज कैप आईपीएल में दिया जाने वाले एक अवार्ड है। यह उस खिलाड़ी को दिया जाता है तो पूरे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाता है। सबसे पहले ये पुरस्कार Shaun Marsh ने जीता था, जो साल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेले थे।

पिछले सीजन किसे मिली थी ऑरेंज कैप

पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। बटलर ने 17 मुकाबलों में 149.05 की स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाए थे। उन्होंने 4 शतक और चार अर्धशतक लगाए थे। इस बार भी अगर बटलर अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो वो ऑरेंज कैप के हकदार बन सकते हैं। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन कब्जा जमाता है।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: अर्शदीप सिंह पर आग बनकर बरसे तिलक वर्मा जड़ दिया 102 मीटर का लम्बा आसमानी छक्का, देखें वीडियो

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments