Home News Nothing भारत में इस दिन लॉन्च करेगा CMF Phone 1, CEO ने...

Nothing भारत में इस दिन लॉन्च करेगा CMF Phone 1, CEO ने खुलासा

0
CMF Phone 1

Nothing कंपनी ने आखिरकार उस स्मार्टफोन के नाम की पुष्टि कर दी है जिसे वो जल्द ही लॉन्च करने वाली है. आने वाला फोन “CMF Phone 1” होगा और भारत में जल्द ही लॉन्च होगा. हालांकि, अगर आप Nothing Phone 3 का इंतजार कर रहे थे, तो आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि कंपनी CEO Carl Pei ने बताया है कि Nothing Phone 3 अगले साल 2025 में आएगा. ये खबर उन फैंस के लिए थोड़ी निराशाजनक हो सकती है जो Phone 2 के बाद वाले वर्जन का इंतजार कर रहे थे, लेकिन कंपनी के पास उन यूजर्स के लिए खुशखबरी है जो थोड़ा कम दाम वाला फोन लेना चाहते हैं.

लॉन्च की सही तारीख तो अभी बताई नहीं गई है, लेकिन कंपनी ने सोशल मीडिया पर बताया है कि इस फोन में खास डिजाइन होगा. यूजर्स सोशल मीडिया पर काफी उत्साहित हैं और यह जानने के लिए बेताब हैं कि कंपनी क्या नया लेकर आ रही है. अभी तक, कंपनी ने सिर्फ एक झलक दिखाई है, जिससे ज्यादा कुछ पता नहीं चलता. बस इतना पता चलता है कि फोन मैट फिनिश में आएगा और दो रंगों – काला और नारंगी में उपलब्ध होगा.

Nothing फोन में डिजाइन होगा अलग

फोन के पीछे के हिस्से पर एक पहिए जैसा कुछ दिख रहा है, लेकिन ये अभी पता नहीं है कि ये किस काम का होगा. आने वाले दिनों में कंपनी शायद और टीजर जारी करेगी, तब जाकर इस बारे में पता चलेगा. कंपनी का कहना है कि ये फोन “नथिंग की नई टेक्नॉलॉजी और बेहतरीन डिजाइन” का इस्तेमाल करता है. साथ ही, ये कंपनी के बाकी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने का एक अच्छा शुरुआती फोन भी होगा.

जानिए कितनी हो सकती है कीमत

आपको CMF Phone 1 की कीमत ₹20,000 से कम होने की उम्मीद कर सकते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि कंपनी ने हमेशा CMF सीरीज को उन लोगों के लिए किफायती विकल्प के रूप में पेश किया है जो कम दाम में Nothing के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करके देखना चाहते हैं.

जब पहले वाले Nothing फोन लॉन्च हुए थे तब उनकी कीमत ₹40,000 से ज्यादा थी, लेकिन कुछ महीनों बाद कम होकर ₹30,000 के आसपास आ गई थी.

हाल ही में कंपनी ने Phone 2a को ₹25,000 वाले सेगमेंट में लॉन्च किया है. इसीलिए, CMF फोन की कीमत ₹20,000 से कम हो सकती है, लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

Nothing CMF Phone 1

Nothing का कहना है कि बाकी कंपनियां कम दाम वाले फोन पर ज्यादा ध्यान नहीं देतीं और अच्छे फीचर्स नहीं देतीं. उनका इशारा है कि CMF Phone 1 अपनी रेंज के दूसरे फोन से बेहतर परफॉर्मेंस देगा. जैसा कि Nothing ने अपनी वेबसाइट (पहले ये ट्विटर पर लिखा था) पर लिखा है कि ‘जब दूसरे इस कैटेगरी को नजरअंदाज करते हैं, हम इस पर पूरा ध्यान दे रहे हैं.’

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version