Home News NZ vs AUS test : ग्लेन फिलिप्स के हांथों बलि चढ़ी ऑस्ट्रेलिया...

NZ vs AUS test : ग्लेन फिलिप्स के हांथों बलि चढ़ी ऑस्ट्रेलिया की टीम, पांच विकेट लेकर 16 साल पुराना मर्म किया ताजा

0
NZ vs AUS test , Glenn Phillips Fifer

NZ vs AUS test , Glenn Phillips Fifer : ग्लेन फिलिप्स के हांथों बलि चढ़ी ऑस्ट्रेलिया की टीम, ग्लेन फिलिप्स ने पांच विकेट लेकर 16 साल पुराना मर्म ताजा कर दिया है। आपको बता दें , ग्लेन फिलिप्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में पंजा खोला। न्यूजीलैंड के किसी स्पिनर ने 16 साल बाद घरेलू टेस्ट में फाइफर लिया है। उनसे पहले ऐसा जीतन पटेल ने किया था।

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट वेलिंग्टन में खेला जा रहा है। शनिवार को मुकाबले के तीसरे दिन न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने पंजा खोलकर इतिहास रचा डाला। फिलिप्स ने ऑस्ट्रेलिया की 16 ओवर में 45 रन देकर पांच विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में सस्ते में समेट दिया। उन्होंने उस्माम ख्वाजा, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी जैसे खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 51.1 ओवर में 164 रन बनाए।

फिलिप्स पिछले 16 साल में घरेलू टेस्ट में फाइफर लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले स्पिनर हैं। उनसे पहले यह कमाल जीतन पटेल ने किया था। जीतन ने 2008 में न्यूजीलैंड के लिए घर पर पांच विकेट हॉल लिया। उन्होंने तब नेपियर में वेस्टइंडीज के विरुद्ध 46 ओवर में 110 रन खर्च किए और पंजा मारा। बता दें कि फिलिप्स ने ना सिर्फ गेंद बल्कि बल्ले से भी छाप छोड़ी। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में मुश्किल हालात में 70 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 71 रन जुटाए।

न्यूजीलैंड को 369 रन का लक्ष्य मिला है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 204 रन की बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया के 383 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 179 रन पर सिमटी थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में सर्वाधिक रन नाथन लियोन ने बटोरे। उनके बल्ले से 46 गेंदों में 41 रन निकले, जिसमें 6 चौके शामिल हैं। वह मैट हेनरी का शिकार बने। पहली पारी में फाइफर लेने वाले हेनरी ने कुल आठ विकेट लिए। वहीं, ग्रीन 34 और हेड ने 29 रन का योगदान दिया। स्टीव स्मिथ और मार्श खाता नहीं खुला।

Read Also: One Plus की बैंड बजाने आ गया Oppo का तूफानी 5G फोन, देखें डिटेल्स

Exit mobile version