ENG vs NZ 1st Test Match: इंग्लैंड के बल्लेबाज ने भी सूर्यकुमार यादव की तरह 360 डिग्री वाला लगाया छक्का, गेंदबाज शॉट देखकर दंग रह गया आपको बता दें इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज से न्यूजीलैंड के माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेला जा रहा है।
ENG vs NZ 1st Test: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज से न्यूजीलैंड के माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और अब तक इंग्लैंड के चार विकेट गिरा दिए हैं।
वहीं इंग्लैंड की तरफ से पूर्व कप्तान जो रुट का एक नया रुप देखने को मिला जिसका वीडियो हर तरफ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे सूर्यकुमार यादव की तरह शॉट खेल रहे हैं।
Joe Root ने खेली शानदार रिवर्स स्वीप, गेंदबाज हैरान
Joe Root you cannot do that 👀
This is world class from the former England captain 🌏#NZvENG pic.twitter.com/2tyQJK60SO
— Cricket on TNT Sports (@cricketontnt) February 16, 2023
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रुट टेस्ट के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक हैं। रुट आमतौर पर अपने साधारण खेल के लिए जाने जाते हैं लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ जब वे उतरे तो उन्होंने अलग रुप दिखाना चाहा।
“रुट ने 24वें ओवर की तीसरी गेंद पर निल वेगनर को ऐसा शॉट मारा की हर कोई हैरान रह गया।”
दरअसल वेगनर ने यॉर्कर लेंथ पर गेंद डाली जिसपर रूट गोल घुमे और बल्ले का चेहरा दिखाते हुए उसे पीछे की और शानदार स्वीप मार दी। इस शॉट ने सभी को सूर्यकुमार यादव की याद दिला दी जिनका ये फेवरेट शॉट है और वे इसे हर तरफ उपयोग करते हैं।
इस प्रकार है न्यूजीलैंड प्लेइंग 11
टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (wk), माइकल ब्रेसवेल, स्कॉट कुगलेइजन, टिम साउदी (c), नील वैगनर, ब्लेयर टिकनर
इस प्रकार है इंग्लैंड प्लेइंग 11
बेन डकेट, ज़क क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (सी), बेन फोक्स (डब्ल्यूके), ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन