Home News Vivo 5G Smartphone: आते ही लोगो के दिलों पर छा गया Vivo...

Vivo 5G Smartphone: आते ही लोगो के दिलों पर छा गया Vivo का रंग बदलने वाला 5G Smartphone, जानिए लाजवाब फीचर्स और प्राइस के बारे में

0
Vivo का रंग बदलने वाला 5G Smartphone, जानिए लाजवाब फीचर्स और प्राइसVivo का रंग बदलने वाला 5G Smartphone, जानिए लाजवाब फीचर्स और प्राइस

Vivo 5G Smartphone: Vivo ने भारत में Vivo Y100 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इसमें रंग बदलने वाला पैनल मिलता है. फोन के डिजाइन को काफी पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा फोन में कई धमाकेदार फीचर्स मिल रहे हैं.

Vivo ने अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Vivo Y100 है. फोन 5जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और इसमें रंग बदलने वाला पैनल मिलता है. फोन के डिजाइन को काफी पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा फोन में कई धमाकेदार फीचर्स मिल रहे हैं. फोन की कीमत भी ज्यादा नहीं है. आइए जानते हैं Vivo Y100 की कीमत और फीचर्स…

इसे भी पढ़ें – iPhone बम्फर ऑफर धमाका ! सिर्फ 22 हजार में खरीदें iPhone 12, यहाँ जानिए आप इस ऑफर का लाभ कैसे उठा सकते है

Vivo Y100 Specifications

Vivo Y100 में 2400 × 1080 पिक्सल के फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1300निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.38 इंच का बड़ा एमोलेड डिस्प्ले है.

इसमें वॉटरड्रॉप नॉच मिलता है, जिसमें कैमरा दिया गया है. फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 एसओसी द्वारा संचालित होता है.

फोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज है. लेकिन रैम को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन फनटचओएस 13 पर चलता है.

Vivo Y100 Camera

Vivo Y100 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64MP का प्राइमरी लेंस और दो 2MP के सेंसर मिलते हैं. वहीं सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है.

फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक मिलता है. फोन को तीन कलर (मेटल ब्लैक, ट्वाइलाइट गोल्ड और पैसिफिक ब्लू) में पेश किया गया है.

Vivo Y100 Battery

Vivo Y100 में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की दमदार बैटरी मिलती है. यानी फोन जल्दी चार्ज होगा और काफी लंबे समय तक चलेगा.

इसका वजन सिर्फ 181ग्राम है. कनेक्टिविटी के लिहाज से, वीवो Y100 में डुअल-सिम सपोर्ट, 5G, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.2, GPS, Glonass, BeiDou और Galileo है.

Vivo Y100 Price

Vivo Y100 के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. फोन को फिलहाल हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है.

जो लोग HDFC, ICICI और SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, उनको यह लााभ मिल जाएगा. फोन को फ्लिपकार्ट और वीवो स्टोर से खरीदा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें – Airtel यूजर्स को मालामाल कर देगा ये धमाकेदार Plan! jio, VI छोड़ Airtel के फैंस हुए यूजर्स बोले, “What a plan”

Exit mobile version