Home News NZ vs SL Test Match: Big News! विलियम्सन ने की सचिन और...

NZ vs SL Test Match: Big News! विलियम्सन ने की सचिन और सहवाग की बराबरी, बना डाला तगड़ा रिकॉर्ड

0
NZ vs SL Test Match: Big News! विलियम्सन ने की सचिन और सहवाग की बराबरी, बना डाला तगड़ा रिकॉर्ड

NZ vs SL Test Match: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में रनों का पहाड़ खड़ा किया है. विलियम्सन के साथ हेनरी निकोल्स ने भी मेहमान श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. दोनों ने डबल सेंचुरी जड़ दिया है. श्रीलंकाई गेंदबाज वेलिंगटन में जारी टेस्ट मैच में मुंह छिपाते नजर आए.

केन विलियम्सन (Kane Williamson) और हेनरी निकोल्स की धमाकेदार पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने श्रीलंका (NZ vs SL) के खिलाफ सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में रनों का पहाड़ कर दिया है. विलियम्सन ने टेस्ट करियर की छठी डबल सेंचुरी जड़ी वहीं निकोल्स ने भी गजब की पारी खेली. विलियम्सन की मैराथन पारी की भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने जमकर तारीफ की है. जाफर ने सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए कीवी टीम के पूर्व कप्तान की तारीफों के पुल बांधें हैं.

इसे भी पढ़े – WTC Finals: केएल राहुल नहीं केएस भरत को मिल सकता है WTC फाइनल में मौका, इस दिग्गज क्रिकेटर ने कर दिया

केन विलियम्सन ने इसके साथ ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. उन्होंने वेलिंगटन टेस्ट मैच के दूसरे दिन 296 गेंदों पर 215 रन की पारी खेली जिसमें 23 चौके और 2 छक्के शामिल थे. हेनरी निकोल्स ने 240 गेंदों पर 15 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 200 रन की पारी खेली. दोनों के बीच रिकॉर्ड रनों की साझेदारी हुई. मेहमान टीम की ओर से विलियम्सन और निकोल्स ने दूसरे दिन तेजी से रन जुटाए.

जाफर ने कुछ यूं की तारीफ

वसीम जाफर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक मीम्स शेयर करते हुए लिखा, ‘ रोज उठो नहाओ, विलियम्सन की तारीफ करो, सो जाओ.’ विलयम्सन इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इससे पहले लगातार दो शतक ठोके थे. इससे पहले केन ने इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ पिछले टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली थी. न्यूजीलैंड ने पहली पारी 4 विकेट पर 580 रन पर घोषित किया.

सचिन-सहवाग के क्लब में एंट्री

केन विलियम्सन इसके साथ ही सचिन, सहवाग, रिकी पोंटिंग, यूनिस खान, जावेद मियांदाद और मर्वन अट्टापटू के खास क्लब में पहुंच गए हैं. उपरोक्त बैटर ने टेस्ट क्रिकेट में एक समान 6 दोहरे शतक लगाए हैं. विलियम्सन ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन भी पूरे कर लिए.

वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कीवी बैटर बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान दिग्गज रॉस टेलर का रिकॉर्ड तोड़ा.

इसे भी पढ़े – IPL 2023: RCB टीम के लिए विराट कोहली ने ढूंढ निकला, खतरनाक आलराउंडर, गेंदबाजी और खतरनाक बल्लेबाजी से विपक्षी टीम को कर देगा धराशाही

Exit mobile version