Friday, April 26, 2024
HomeSportsODI Cricket big update: क्या खत्म होता जा रहा है वनडे क्रिकेट?...

ODI Cricket big update: क्या खत्म होता जा रहा है वनडे क्रिकेट? टी-20, के बाद आखिर क्या है टी-10, जानिए पूरी अपडेट

आखिर वनडे क्रिकेट का भविष्य क्या होगा

वनडे क्रिकेट का भविष्य क्या होगा, इस पर लगातार चर्चा जारी है. भारत-वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए दो वनडे (ODI Cricket) मैच आखिरी ओवर तक गए, लेकिन इसके बावजूद कई दिग्गजों ने वनडे क्रिकेट के पर कतरने की मांग कर दी है. आखिर ऐसा क्यों हो रहा है और किसने इस फॉर्मेट को छोटा करने की मांग की है, जानिए.

इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया विराट का सपोर्ट कहा, ‘किसी को ये अधिकार नहीं कि विराट कोहली को बताए कैसे खेलना है’

इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर बेन स्टोक्स ने जब वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया, तब हर किसी के मन में एक सवाल जो उठ रहा था वह खुलकर सामने आ गया. क्या वनडे क्रिकेट का अब कोई औचित्य है? क्या लोग वनडे क्रिकेट देख पाएंगे? क्या लोग वनडे क्रिकेट देखना चाहेंगे? ऐसे सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि दुनिया में इतना अधिक टी-20 क्रिकेट हो रहा है तो फैन्स उसके ही आदि हो गए हैं लेकिन अब वनडे क्रिकेट देखना मुश्किल हो गया है. ऐसा क्यों हो रहा है, एक्सपर्ट्स क्या कह रहे हैं जानिए…

Sarkari Naukri: 10वीं 12वीं पास के लिए आयी बम्फर वैकेंसी, यहाँ से करें आवेदन

इस प्रकार होता है आखिरी ओवर तक का रोमांच…

इस सबके बीच टीम इंडिया ने पहले इंग्लैंड और फिर वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे मैच खेले. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीन मैच की सीरीज़ के शुरुआती दो मैच रोमांचक रहे. एक लंबे वक्त के बाद ऐसा हुआ जब किन्हीं वनडे मैच में पूरे 100 ओवर खेले गए हों. भारत-वेस्टइंडीज़ के बीच हुए इन दोनों मैचों का नतीजा दूसरी पारी के 50वें ओवर में आया, यानी मैच के 100वें ओवर में.

IND vs WI: इन प्लेयर्स के पास T20 WC में जगह बनाने का केवल आखिरी मौका!

आखिर क्यों नहीं दिख रही वनडे सीरीज़ में दिलचस्पी

लेकिन इस सबके बावजूद इस वनडे सीरीज़ में किसी की कोई दिलचस्पी नहीं दिख रही है. इसके कई कारण हैं, क्योंकि भारत के हिसाब से यह मैच काफी देर रात तक चल रहा है और इसके अलावा बड़े स्टार्स इस सीरीज़ में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. लेकिन इन सबसे इतर वनडे क्रिकेट से फैन्स कितना ऊब चुके हैं इसके कई किस्से सामने आ रहे हैं. लोगों ने ट्विटर या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि वह पूरा वनडे मैच नहीं देख पा रहे हैं.

पहले वनडे मैच में भारत ने 308 का स्कोर बनाया, जवाब में वेस्टइंडीज़ 305 रन बना पाई. टीम इंडिया ने तब आखिरी ओवर में 15 रन बचाए थे और मैच जीता था. दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज़ ने 311 रन बनाए और टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में जाकर 312 रन बनाए. अक्षर पटेल ने छक्का जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी.

Axar Patel: अक्षर ने झटके में तोड़ा धोनी का 17 साल पुराना रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

टी-20, टी-10 और 100 का ज़ोर…

एक वनडे मैच पूरा होने में कम से कम 9 घंटे का वक्त जाता है, मौजूदा दौर में इतना वक्त कम ही लोगों के पास है. तभी टी-20 क्रिकेट का चलन सुपर हिट हो गया था, अब तो इससे भी छोटा फॉर्मेट आ गया है. कई देशों में टी-10 लीग की सुर्खियां हैं और लोगों को यह पसंद आ रही है. हद तो तब हुई जब इंग्लैंड में एक नया फॉर्मेट शुरू हुआ.

यहां सिर्फ 100 बॉल की पारी होती है, यानी पूरे 20 ओवर का गेम भी नहीं हो रहा है. इंग्लैंड जो क्रिकेट का जनक है और अभी भी टेस्ट क्रिकेट को तवज्जो देता है, वहां 100 जैसा फॉर्मेट भी सुपरहिट हो गया है.

IND vs WI: 2 चौके लगाते ही शिखर धवन रच देंगे इतिहास, इनके नाम हो जायेगा ये बड़ा रिकॉर्ड

दिग्गजों ने भी रखी है अपनी राय

वनडे क्रिकेट को लेकर एक लंबे वक्त से चर्चा चल रही है. 2019 वर्ल्डकप के बाद से ही वनडे मैच का होना काफी कम हो गया है. टीम इंडिया भी साल में अब टी-20 क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट ही अधिक खेलती है. 2019 वर्ल्डकप फाइनल के बाद अभी तक दुनियाभर में सिर्फ 576 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें बड़ी टीमों के अलावा एसोसिएट टीमें भी शामिल हैं. टीम इंडिया जो दुनियाभर में सबसे अधिक मैच खेलने वाली टीम में से एक है, उसने सिर्फ 32 वनडे मैच ही खेले हैं.

Virat Kohli: विराट कोहली ने दी चौंका देने वाली खबर कहा , 9 साल बाद इस टीम के खिलाफ खेलूंगा वनडे सीरीज, फैंस सुनकर हुए शॉक्ड

वनडे मैच की संख्या कम होने की वजह

वनडे मैच की संख्या कम होने की वजह से ही दर्शकों का उत्साह भी कम हुआ है. जब टी-20 क्रिकेट के दौर में 3 घंटे में पूरा मैच खत्म हो जाता है, तब 9 घंटे तक मैच देखना हर किसी के लिए मुश्किल होता है. वनडे क्रिकेट पर छिड़ी इसी बहस के बीच अलग-अलग दिग्गजों ने अपनी राय रखी.

PayTM की जगह ये अब ये होगा टीम इंडिया Title Sponsor, BCCI ने अचानक लिया बड़ा फैसला

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने प्रस्ताव दिया

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने प्रस्ताव दिया कि अब वनडे क्रिकेट को 40 ओवर का कर देना चाहिए, क्योंकि फैन्स नतीजे के लिए लंबा इंतज़ार नहीं कर सकते हैं. शाहिद आफरीदी की बात को आगे बढ़ाते हुए रवि शास्त्री ने भी कहा कि जब वनडे क्रिकेट 60 ओवर का था और फैन्स में उत्साह कम हुआ तब इसे 50 ओवर का कर दिया गया. तब ये फॉर्मेट बच गया था, ऐसे में अब फिर वक्त आ गया है कि 50 ओवर के फॉर्मेट को 40 ओवर का कर दिया जाए. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने भी बयान दिया था कि वनडे क्रिकेट को अब सिर्फ खींचा ही जा रहा है, ये फॉर्मेट पूरी तरह खत्म हो गया है.

Weight Loss Powerfull Tips: बढ़ते वजन से क्या आप भी परेशान है ? अगर हाँ तो अपनायें ये तरीका हो जाएंगे फिट

विराट कोहली फैक्ट्स जानकर फील करेंगे प्राउड

shamyu maurya
shamyu maurya
Shyamu has done Degree in Fine Arts and has knowledge about bollywood industry. He started writing in 2018. Since then he has been associated with Informalnewz. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments