Home News ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ने...

ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, संजू सैमसन की हुई टीम में वापसी

0
ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, संजू सैमसन की हुई टीम में वापसी

ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, क्रिकेट, एक ऐसा खेल, जिसकी दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है। इस खेल की शुरुआत करीब 16वीं शताब्दी में हुई थी। इस खेल को रोचक बनाने के लिए विश्व कप की शुरुआत की गई। विश्व कप एक ऐसी ट्रॉफी है, जिसे जीतना हर देश की टीम का सपना होता है।

इस टूर्नामेंट का अपना एक अलग ही रोमांच होता है और जब ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होता है तो इसका रोमांच और भी अधिक बढ़ जाता है। विश्व कप की शुरुआत साल 1975 में हुई थी जिसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और पूर्वी अफ्रीका ने भाग लिया था।

इसे भी पढ़ें – Asia Cup 2023: हेलीकाप्टर शॉट लगाने वाले खूंखार खिलाड़ी ने एशिया कप से पहले अचानक लिया संन्यास लेने का फैसला , देश में मचा कोहराम

वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023)

इस बार भी विश्व कप खेला जाना है और इसका आयोजन भारत में भी होगा। वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) राउंड-रॉबिन और नॉक-आउट प्रारूप में खेला जाएगा। 2019 का विश्व कप भी इसी तर्ज पर खेला गया था। टूर्नामेंट में 10 टीमें सामने होंगी और या विश्व कप का 13वां संस्करण होगा। वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन भारत में हो रहा है।

ऐसे में इसका रोमांच और ज्यादा बढ़ जाता है क्योंकि भारत में इस खेल को लोग एक धर्म की तरह मानते हैं। फिलहाल, सबके मन में ये सवाल है कि टीम इंडिया (Team India) में किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी। ऐसे में आज हम आपको उन 15 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो इस विश्व कप में जगह बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – “एक गेंद पर दो रिव्यू”, अश्विन के इस रिएक्शन पर नहीं बदला अंपायर का फैसला, तो अश्विन ने लिया बड़ा एक्शन, देखें वीडियो

टॉप ऑर्डर के दावेदार

वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) में टॉप ऑर्डर के दावेदारों की अगर हम बात करें तो यहाँ पर चार नाम सामने आते हैं।  ये चार नाम रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और संजू सैमसन हो सकते हैं

रोहित शर्मा(Rohit Sharma)

रोहित शर्मा(Rohit Sharma) की बात करें तो वनडे में उनका हालिया फॉर्म उतना अच्छा नहीं है लेकिन हिटमैन कभी भी फॉर्म में वापसी कर सकते हैं। इस साल उन्होंने 8 वनडे मैचों में 2 अर्धशतक और 1 शतक के साथ 371 रन बना चुके हैं। वहीं, रोहित अपने करियर में 236 पारियों में 30 शतक की मदद से 9825 रन बना चुके हैं।

शुभमन गिल(Shubman Gill)

शुभमन गिल(Shubman Gill) की अगर हम बात करें तो उनका हालिया फॉर्म बेहद ही अच्छा है। गिल ने इसी साल वनडे में दोहरा शतक भी जमाया है। 2023 के अब तक के मैचों में उन्होंने 9 पारियां खेली हैं और 3 शतक की मदद से 624 रन बनाए हैं। वहीं, गिल अपने करियर में 24 पारियों में 4 शतक की मदद से 1311 रन बना चुके हैं।

इसे भी पढ़ें – World Cup 2023: वेस्टइंडीज दौरे से पहले वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल हुआ जारी, इस तारीख को होगा IND vs PAK का मैच

विराट कोहली(Virat Kohli)

विराट कोहली(Virat Kohli) की अगर हम बात करें तो पूर्व कप्तान भी फॉर्म में वापसी कर चुके हैं। कोहली ने 2023 में अब तक 9 वनडे मुकाबले खेले हैं और 2 शतक की मदद से 427 रन बनाए हैं। वहीं, कोहली अपने करियर के 265 वनडे मैचों में 46 शतक की मदद से 12898 रन बना चुके हैं।

संजू सैमसन ( Sanju Samson )

ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, संजू सैमसन की हुई टीम में वापसी

इसे भी पढ़ें – Huge Discount! iPhone 14 के अचानक घटे दाम सिर्फ इतने रूपये में खरीदें iPhone 14

Exit mobile version