Home News Oil Price cheaper: “आम आदमी को खुशकर देने वाली खबर” अचानक...

Oil Price cheaper: “आम आदमी को खुशकर देने वाली खबर” अचानक खाने वाले तेल के दाम घटे, आधे से भी कम हुए दाम

0
Oil Price cheaper: "आम आदमी को खुशकर देने वाली खबर" अचानक खाने वाले तेल के दाम घटे, आधे से भी कम हुए दाम

Oil Price cheaper: मदर डेयरी की ओर से खाद्य तेलों का अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) 15 से 20 रुपये प्रति लीटर घटा दिया गया है. वैश्विक स्तर पर खाद्य तेल कीमतों में आई गिरावट के बीच कंपनी ने यह कदम उठाया है. मूल्य कटौती तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. नए एमआरपी के साथ धारा तेल अगले सप्ताह बाजार में उपलब्ध होने की उम्मीद है.

Oil Price cheaper in India: तेल के दाम का लोगों पर काफी असर पड़ता है. वहीं तेल का इस्तेमाल लोग हर रोज खाना पकाने में करते हैं. ऐसे में यह रोजाना इस्तेमाल की जाने वाली चीजों में शामिल होती है. इस बीच एक कंपनी ने अपने तेल के दाम में कमी की है. जिससे लोगों को काफी फायदा मिलने वाला है.

“मदर डेयरी ने ‘धारा’ ब्रांड के तहत बिकने वाले अपने खाद्य तेलों का अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) घटा दिया है. इससे लोगों को काफी राहत मिली है.”

इसे भी पढ़ें – Hot Water for Weight Loss: क्या आप भी वजन घटाने के लिए गर्म पानी का करते हैं इस्तेमाल? तो जान लीजिये सेवन का सही इस्तेमाल, नहीं पड़ जायेंगे लेने के देने

तेल के दाम घटाए

मदर डेयरी की ओर से खाद्य तेलों का अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) 15 से 20 रुपये प्रति लीटर घटा दिया गया है. वैश्विक स्तर पर खाद्य तेल कीमतों में आई गिरावट के बीच कंपनी ने यह कदम उठाया है. मूल्य कटौती तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. नए एमआरपी के साथ धारा तेल अगले सप्ताह बाजार में उपलब्ध होने की उम्मीद है.
दिया था निर्देश

खाद्य मंत्रालय ने खाद्य तेल उद्योग निकाय सॉल्वेंट एक्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) को खाना पकाने के काम आने वाले तेल के दाम घटाने का निर्देश दिया था.

मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा,

‘‘धारा खाद्य तेलों के दाम 15 से 20 रुपये प्रति लीटर घटाए गए हैं. यह कटौती विभिन्न किस्मों मसलन सोयाबीन तेल, राइसब्रान ऑयल, सूरजमुखी तेल और मूंगफली तेल में की गई है.”

इतने हो गए दाम

मूल्य कटौती के बाद धारा रिफाइंड सोयाबीन तेल (एक लीटर का पैक) का दाम 170 रुपये से घटकर 150 रुपये रह गया है. धारा रिफाइंड राइस ब्रान का दाम 190 से घटकर 170 रुपये लीटर पर आ गया है. धारा रिफाइंड सूरजमुखी तेल का दाम 175 रुपये से घटकर 160 रुपये प्रति लीटर रह गया है. इसी तरह धारा मूंगफली तेल का दाम 255 रुपये से घटाकर 240 रुपये प्रति लीटर किया गया है.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: अर्शदीप सिंह पर आग बनकर बरसे तिलक वर्मा जड़ दिया 102 मीटर का लम्बा आसमानी छक्का, देखें वीडियो

Exit mobile version