Home News फ़ास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ One Plus का तुफानी 5G स्मार्टफोन,...

फ़ास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ One Plus का तुफानी 5G स्मार्टफोन, 25 मिनिट के अंदर होगा फुल चार्ज

0
फ़ास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ One Plus का तुफानी 5G स्मार्टफोन, 25 मिनिट के अंदर होगा फुल चार्ज

One Plus 11R New 5G Smartphone Launch: फ़ास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ One Plus का तुफानी 5G स्मार्टफोन आपको बता दें ये स्मार्टफ़ोन महज 25 मिनिट के अंदर होगा फुल चार्ज हो जायेगा। अगर बात करें वनप्लस स्माटफोन निर्माता कंपनी के बारे में तो वनप्लस आए दिन नए स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च कर रहा है। वनप्लस ने भारतीय बाजार के अंदर अपना एक और नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर्स और बेस्ट टेक्नोलोजी की स्पेसिफिकेशन में पेश किया गया है। वनप्लस कंपनी ने One Plus 11R New 5G Smartphone को शानदार कैमरा क्वालिटी में भी ऑफर किया है।

One Plus 11R New 5G Smartphone Specification

अगर बात करें वनप्लस स्माटफोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में तो वनप्लस ने इस स्मार्टफोन में 6.74 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले के साथ में 120Hz का रिफ्रेश रेट भी ऑफर किया है। वनप्लस कंपनी ने अपने इस One Plus 11R New 5G Smartphone की स्पेसिफिकेशन को बेहतर बनाने के लिए इसमें एंड्रॉयड 13 के लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 प्लस जेन 1 के प्रोसेसर को भी ऑफ़र किया है। वनप्लस ने अपने इस स्मार्टफोन को 100W के फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ में 5000mAh की बैटरी में पेश किया है जो इस स्मार्टफोन को लगभग 25 मिनट के अंदर चार्ज करने की क्षमता रखता है।

 Read Also: Oppo Find X7 Series की लॉन्च डेट हुआ खुलासा, जानिए लांच डेट, फीचर्स और कीमत

One Plus 11R New 5G Smartphone Price

अगर वनप्लस का One Plus 11R New 5G Smartphone कीमत के मामले में अन्य स्मार्टफोन तुलना में बेहतर है। वनप्लस ने अपने इस One Plus 11R New 5G स्मार्टफोन को दो वेरिएंट के साथ में पेश किया है। जिसमें पहले वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ में ₹34,000 की कीमत में उपलब्ध हैऔर दूसरा वेरिएंट 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ में ₹44000 की कीमत के साथ में पेश किया है।

One Plus 11R New 5G Smartphone Camera

अगर बात करें कैमरा क्वालिटी को लेकर तो कंपनी ने अपने इस One Plus 11R New 5G Smartphone में 50 मेगापिक्सल के मुख्य प्राइमरी कैमरा के साथ में 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर लेंस वाले कैमरे का इस्तेमाल किया है। यह स्मार्टफोन कैमरा क्वालिटी के मामले में तो काफी बेहतर है। इसी के साथ में इसमें कंपनी ने फ्रंट में 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे का भी इस्तेमाल किया है।

 Read Also: iPhone 14 Pro max को टक्कर देने वाले Realme के धाँसू स्मार्टफोन की कीमत हुई आधी, जानिए लेटेस्ट कीमत

Exit mobile version