Home News OnePlus 12 Launch Date का हुआ खुलासा, जानिए क्या है लॉन्च डेट?

OnePlus 12 Launch Date का हुआ खुलासा, जानिए क्या है लॉन्च डेट?

0
OnePlus 12 Launch Date का हुआ खुलासा, जानिए क्या है लॉन्च डेट?

OnePlus 12 Release Launch Date: आपको बता दें कि, कंपनी ने OnePlus 12 की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है. कंपनी ने अपने यूजर को खास जानकारी देते हुए कहा है कि वो 23 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा. वनप्लस आने वाले लॉन्च इवेंट को “स्मूथ बियॉन्ड बिलीफ” टैगलाइन के साथ टीज कर रहा है. इसका मतलब ये है ये स्मार्टफोन 23 जनवरी को भारत में लॉन्च कर दिया जायेगा।

आज से नहीं बल्कि महीनो से, OnePlus के आने वाले फ्लैगशिप OnePlus 12 फोन का भारतीय फैन्स को बेसबरी से इंतजार रहा है. चीन में लॉन्च होने के बाद सभी को इंतजार है कि ग्लोबल मार्केट सहित भारत में फोन कब लॉन्च होगा. पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा था कि फोन जनवरी में लॉन्च होगा. लेकिन अब खुद कंपनी ने OnePlus 12 की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है. कंपनी ने कहा है कि वो 23 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा. वनप्लस आने वाले लॉन्च इवेंट को “स्मूथ बियॉन्ड बिलीफ” टैगलाइन के साथ टीज कर रहा है.

जानिए कब होगा OnePlus 12, OnePlus 12R India में launch

वनप्लस इस महीने अपनी 10वीं सालगिरह मना रहा है. इस अवसर पर, कंपनी 23 जनवरी, 2024 को भारत और ग्लोबरी वनप्लस 12 और वनप्लस 12आर लॉन्च करेगी। जोकि उसके यूजर के लिए बहुत खास होने वाला है भारत में, लाइव इवेंट शाम 7:30 बजे IST पर होगा. इवेंट को वनप्लस के YouTube चैनल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। अगर आप भी हैं OnePlus 12, OnePlus 12R के महबूब तो आप भी खरीदने के लिए हो जाइये तैयार।

जानिए कैसा होगा? OnePlus 12R का Design

वनप्लस ने यह भी पुष्टि की है कि आर-सीरीज़ वनप्लस 12आर के साथ पहली बार भारत और चीन के बाहर उपलब्ध होगी. इसका मतलब है कि वनप्लस 12आर पहली बार उन क्षेत्रों में उपलब्ध होगा जहां वनप्लस अभी तक आर-सीरीज़ स्मार्टफोन नहीं बेचता है. उम्मीद की जा रही है कि OnePlus 12R स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जो वनप्लस 12 के चिपसेट से थोड़ा कम पावरफुल होगा. इसकी बॉडी में शाइनी होगी और मेटल फ्रेम होगा. ये स्मार्टफ़ोन बेहद ही खूबसूरत होने वाला है। जो मार्केट में उतरते ही दिलो पर छाने वाला है।

जानिए कैसा रहेगा OnePlus 12 का Specs

वनप्लस 12 में एक नया 64MP 3x टेलीफोटो कैमरा होगा. वनप्लस 12 में तीन रंग ऑप्शन्स होंगे: ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट. ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध होंगे, जबकि व्हाइट कलर ऑप्शन केवल चीन में उपलब्ध होगा. चीन में, वनप्लस 12 की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. यह बढ़ोतरी चीन में बढ़ती लागत के कारण हुई है. यह संभव है कि वनप्लस 12 की कीमत ग्लोबल मार्केट में भी बढ़ जाए. क्योंकि इसे बहुत ही खास बनाया गया है।

 Read Also: Redmi 13C 5G की पहली सेल आज से शुरू, 10 हजार से भी कम में खरीदने का सुनहरा मौका, फटाफट चेक करें सीमित समय के लिए है ये ऑफर

Exit mobile version