Wednesday, April 24, 2024
HomeTec/AutoOnePlus लॉन्च करने जा रहा धाकड़ New Smartphone! लगाते ही हो जाएगा...

OnePlus लॉन्च करने जा रहा धाकड़ New Smartphone! लगाते ही हो जाएगा फुल चार्ज! जानिए फीचर्स

OnePlus लॉन्च करने जा रहा धाकड़ New Smartphone! लगाते ही हो जाएगा फुल चार्ज! जानिए फीचर्स
OnePlus लॉन्च करने जा रहा धाकड़ New Smartphone! लगाते ही हो जाएगा फुल चार्ज! जानिए फीचर्स

OnePlus to launch New Smartphone: अगर आप एक लेटेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि वनप्लस (OnePlus) एक नया स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है. इस फोन के कई फीचर्स लीक्स के जरिए सामने भी आ गए हैं..

OnePlus 10T Specs Leaked Before Official Launch Confirmation: एंड्रॉयड (Android) और ऐप्पल (Apple) के बीच हमेशा ये जंग छिड़ी रहती है कि कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम बेहतर है. अगर आप ‘टीम एंड्रॉयड’ हैं तो हम आपको बता दें कि प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस (OnePlus) जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा . इस स्मार्टफोन में आपको दमदार बैटरी के साथ और भी कई सारे और दिलचस्प फीचर्स दिए जा रहे हैं. आइए इस फोन के बारे में सबकुछ जानते हैं..

OnePlus लॉन्च करने जा रहा एक और New स्मार्टफोन

इस साल की शुरुआत में ही वनप्लस (OnePlus) ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन, OnePlus 10 Pro लॉन्च किया था. खबरों की मानें तो अब वनप्लस एक और नया फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसका नाम OnePlus 10 या OnePlus 10T हो सकता है. फिलहाल आधिकारिक तौर पर तो इस फोन के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन टिप्स्टर्स और लीकर्स के जरिए इस फोन के फीचर्स के बारे में पता चला है.

ऐसा दिखेगा OnePlus 10T! आइये जाने इसके बारे में

आइए सबसे पहले जानते हैं कि वनप्लस (OnePlus) के इस स्मार्टफोन की डिजाइन कैसी हो सकती है और ये देखने में कैसा हो सकता है. सामने आए रेंडर्स के हिसाब से OnePlus 10T में आपको पंच-होल डिस्प्ले मिल सकता है. बैक पैनल में इसका बड़ा फ्रेमलेस बम्प देखकर आपको Oppo X3 Pro या Oppo X5 Pro की याद आ सकती है. आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के हिसब से इस स्मार्टफोन में स्लाइडर बटन होने की सम्भावना काम है .

लगाते ही हो जायेगा फुल चार्ज!

आपको जानकारी के लिए बता दें कि वनप्लस (OnePlus) का यह नया स्मार्टफोन, 4800mAh की बैटरी के साथ आ सकता है. इस फोन में आपको 150W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है. Oneplus 10T स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SoC (Snapdragon 8 Gen 1 SoC) या फिर डायमेंसिटी 9000 चिपसेट (Dimensity 9000 Chipset) प्रोसेसर पर काम कर सकता है.

आइये जानते है OnePlus 10T के बाकी फीचर्स

OnePlus 10T में आपको 6.7-इंच का डिस्प्ले, 120Hz का रिफ्रेश रेट और फुल एचडी+ रेसोल्यूशन मिल सकता है. इस स्मार्टफोन के कैमरे को लेकर दो अलग-अलग रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 10T में आपको 50MP का मेन सेंसर, 26MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर मिल सकता है . साथ ही, ये फोन 32MP के फ्रंट कैमरे के साथ आ सकता है. दूसरी रिपोर्ट के हिसाब से OnePlus 10T 16MP का फ्रंट कैमरे और रीयर कैमरा सेटअप में 8MP के सेकेंडरी कैमरे के साथ आ सकता है. जो लोगो को बहुत पसंद आ सकता है

आपको जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल OnePlus 10T की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन कई रिपोर्ट्स का यह कहना है कि OnePlus 10T की कीमत OnePlus 10 Pro से ज्यादा हो सकती है.

shamyu maurya
shamyu maurya
Shyamu has done Degree in Fine Arts and has knowledge about bollywood industry. He started writing in 2018. Since then he has been associated with Informalnewz. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments