Home Tec/Auto 100W फास्ट चार्जिंग वाला OnePlus का नया फोन; जानें कीमत, फीचर्स

100W फास्ट चार्जिंग वाला OnePlus का नया फोन; जानें कीमत, फीचर्स

0
OnePlus Nord 4

OnePlus new phone : वनप्लस 16 जुलाई को मार्केट में अपने नए फोन को लॉन्च करने वाला है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम OnePlus Nord 4 है। लॉन्च से पहले X यूजर टेक होम ने इसकी कीमत का खुलासा कर दिया है। टिपस्टर ने X पोस्ट करके कहा कि फोन का ओरिजिनल प्राइस 31 से 32 हजार रुपये के बीच होगा, लेकिन बैंक ऑफर्स के साथ कंपनी इस फोन को 27,999 रुपये में ऑफर करेगी। पोस्ट में टिपस्टर ने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसके अनुसार यूजर्स इस फोन को 6 महीने की नो-कॉस्ट ईएमईआई पर भी खरीद सकेंगे।

इन फीचर्स के साथ आएगा वनप्लस नॉर्ड 4

कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.74 इंच का OLED Tianma U8+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में ऑफर किए जाने वाले इस डिस्प्ले में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। यह डिस्प्ले 2150 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल वाला हो सकता है। कंपनी इस फोन को कम से कम 8जीबी रैम में लॉन्च करेगी। फोन में आपको 128जीबी और 256जीबी का स्टोरेज ऑप्शन मिल सकता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट दिया जाएगा।

एलईडी फ्लैश के सात दो कैमरे

फोन में फोटोग्राफी के लिए कंपनी एलईडी फ्लैश के सात दो कैमरे देने वाली है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल हो सकता है। वनप्लस नॉर्ड 3 में कंपनी 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करती है। बैटरी की बात करें, तो आपको वनप्लस नॉर्ड 4 में 5500mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग वाली होगी।

आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इस फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में आपको ड्यूल स्पीकर और एक अलर्ट स्लाइडर भी मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस फोन में 5G, 4G LTE, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version