Home News 80W की फास्ट चार्जिंग, 50MP कैमरा के साथ जल्द ही लॉन्च होगा...

80W की फास्ट चार्जिंग, 50MP कैमरा के साथ जल्द ही लॉन्च होगा OnePlus का पॉवरफुल फोन, देखें डिटेल्स

0
80W की फास्ट चार्जिंग, 50MP कैमरा के साथ जल्द ही लॉन्च होगा OnePlus का पॉवरफुल फोन, देखें डिटेल्स

Powerful phone of OnePlus : वनप्लस आजकल अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन का नाम OnePlus Ace 3V है। लॉन्च से पहले कंपनी का यह अपकमिंग फोन इंटरनेट पर हॉट टॉपिक बन गया है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच यह डिवाइस 3C और UFCS पर लिस्ट हो गया है। लिस्टिंग के अनुसार फोन का मॉडल नंबर PJF110 है। 3C सर्टिफिकेशन के अनुसार कंपनी इस फोन में 80 वॉट की वायर्ड चार्जिंग देने वाली है। वहीं, UFCS सर्टिफिकेशन की मानें तो कंपनी इसमें 2680mAh की ड्यूल सेल बैटरी देने वाली है, जो टोटल 5500mAh की होगी।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन

कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ OLED पैनल देने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। वनप्लस का यह नया फोन 16जीबी तक की रैम के साथ आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट दे सकती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देखने को मिल सकते है। इनमें 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल होगा।

 Read Also: IND Vs ENG 5th test 7th march: कुलदीप यादव ने अंग्रेज बल्लेबाजों पर चलायी जादू की छड़ी, धर्मशाला में खोला पंजा

वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। ओएस के बारे में कहा जा रहा है कि फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 पर काम करेगा। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देने वाली है। दमदार साउंड के लिए इसमें आपको ड्यूल स्पीकर सेटअप मिलेगा।

80W की फास्ट चार्जिंग, 50MP कैमरा के साथ जल्द ही लॉन्च होगा OnePlus का पॉवरफुल फोन

कंपनी का यह इस साल अक्टूबर में लॉन्च हो सकता है। लॉन्च से पहले यह फोन लगातार लीक्स में आ रहा है। ताजा लीक में वनप्लस क्लब में एक X पोस्ट में इस फोन के रियर लुक को शेयर किया है। इसमें फोन के बैक पैनल पर दिए गए कैमरा सेटअप को देखा जा सकता है। पोस्ट में यह भी कहा गया है कि फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट के साथ आएगा।

Exit mobile version