Home Festival Online Ticket Booking: दिवाली में घर जाने के लिए चाहिए कन्फर्म तत्काल...

Online Ticket Booking: दिवाली में घर जाने के लिए चाहिए कन्फर्म तत्काल टिकट? तो अपनायें ये तरीका

0

IRCTC Ticket Booking: त्योहारों के सीजन में कन्फर्म टिकट हासिल करना काफी मुश्किल होता है जिसकी वजह से लोग तत्काल बुकिंग का ऑप्शन चुनते हैं. हालांकि फेस्टिव सीजन के दौरान ऐसा बहुत बार होता है कि तत्काल टिकट भी मिल नहीं पाता है इसलिये आप इस तरीके को अपनाकर तत्काल टिकट पा सकते है

इसे भी पढ़े – Samsung का ये धमाकेदार Smartphone 31 अगस्त को ही हो गया लॉन्च दमदार फीचर्स के साथ बहुत ही कम बजट में

Online Ticket Booking Tips:फेस्टिव सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. इस दौरान कन्फर्म टिकट हासिल करना काफी मुश्किल होता है जिसकी वजह से लोग तत्काल बुकिंग का ऑप्शन चुनते हैं. हालांकि फेस्टिव सीजन के दौरान ऐसा बहुत बार होता है कि तत्काल टिकट मिलना भी मुश्किल हो जाता है. इसलिए आईआरसीटीसी से टिकट तत्काल बुक करवाना कहीं बेहतर है. आज हम इसी के बारे में आपको बताएंगे:-

टिकट तुरंत बुक कराने के लिए आपको IRCTC ऐप और मास्टर लिस्ट फीचर का यूज करना होगा जो कि डेस्कटॉप साइट, मोबाइल एप दोनों पर इस्तेमाल कर सकते हैं. वैसे मोबाइल एप पर आप तेजी से बुकिंग करा सकते हैं.

इसे भी पढ़े – Gmail Hidden Features: जीमेल के 5 ये Secret फीचर्स! आपको बनाएगा बेस्ट Gmail User

मास्टर लिस्ट फीचर का फायदा

मास्टर लिस्ट फीचर का फायदा यह है कि इसमें यात्री की डिटेल पहले ही भर कर सकते हैं और बुकिंग के समय आपको डिटेल नहीं भरनी पड़ती. यह फीचर आपका टाइम बचाता है और तत्काल टिकट बुक कराने में टाइमिंग का बहुत महत्व होता है.

आईआरसीटीसी से तत्काल टिकट बुक कराने का तरीका

  1. आईआरसीटी एप आप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप से डाउनलोड कर सकते हैं.
  2. मास्टर लिस्ट फीचर को ऐड करने के IRCTC एप ओपन कर उसमें लॉगिन करें.
  3. अब दिए गए ऑप्शन से माय मास्टर लिस्ट के ऑप्शन को ऑप्शन को सलेक्ट करें.
  4. यात्री की सभी डिटेल भरें और सेव कर दें.
  5. तत्काल बुकिंग शुरू होने से 1 या 2 मिनट पहले एप में लॉगिन कर लें.
  6. अब यात्रा रूट सेलेक्ट करें और मास्टर लिस्ट के जरिए पैसेंजर की डिटेल एड कर दें.
  7. अब पेमेंट का ऑप्शन चुनें. यूपीआई सबसे बेस्ट रहेगा क्योंकि यह आपका काफी टाइम बचाएगा और आपको तत्काल टिक्ट बुक कराने का चांस बहुत अधिक बढ़ जाएगा.
  8. इस बात का ध्यान रखें कि एसी में तत्काल बुकिंग 10 बजे से शुरू होती है जबकि स्लीपर में तत्काल बुकिंग 11 बजे से शुरू होती है.

इसे भी पढ़े – iPhone 13 Pro Max सिर्फ 20,000 रुपये में! जानिए क्या है इसके पीछे का राज, check here full Details

Exit mobile version