Wednesday, May 15, 2024
HomeNewsOppo Reno 11 series launched : DSLR कैमरा वाला Oppo Reno 11...

Oppo Reno 11 series launched : DSLR कैमरा वाला Oppo Reno 11 सीरीज तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च

Oppo Reno 11 series launched : DSLR कैमरा वाला Oppo Reno 11 सीरीज तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च हो गया है आपको बता दें , टेक कंपनी Oppo ने अपने दो नए स्मार्टफोन्स Oppo Reno 11 और Oppo Reno 11 Pro लॉन्च कर दिए हैं। इन डिवाइसेज को पावरफुल ट्रिपल कैमरा सेटअप और 32MP कैमरा के साथ मिडरेंज सेगमेंट में उतारा गया है। चाइनीज टेक कंपनी Oppo की Reno-सीरीज के साथ कंपनी का फोकस हर साल बेहतरीन डिजाइन और कैमरा इनोवेशंस पर होता है। अब Oppo Reno 11 सीरीज के दो नए स्मार्टफोन्स- Oppo Reno 11 5G और Oppo Reno 11 Pro 5G भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिए गए हैं। इन डिवाइसेज को मिडरेंज प्राइस पर लॉन्च किया गया है और ये प्रीमियम फीचर्स के साथ आते हैं।

नए लाइनअप का सबसे बड़ा हाइलाइट इनमें दिए गए खास कैमरा फीचर्स और पावरफुल कैमरा हार्डवेयर है। Oppo Reno 11 लाइनअप में दिए गए Pro Mode के साथ यूजर्स को ISO, शटर स्पीड, एक्सपोजर वैल्यू, फोकस और वाइट बैलेंस में मैन्युअल बदलाव करने का विकल्प मिलेगा। साथ ही फोटोज RAW फॉरमेट में सेव किए जा सकेंगे। ऐसी स्थिति में फोटोज DSLR कैमरा से मिले रिजल्ट्स को टक्कर देंगे।

Oppo Reno 11 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस

Oppo Reno 11 series launched
Oppo Reno 11 series launched

पर्ल वाइट और रॉक ग्रे कलर ऑप्शंस में आए इस डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। ड्रैगनटेल स्टार 2 ग्लास प्रोटेक्शन वाले 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आने वाले इस फोन में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया गया है और इसकी 4600mAh बैटरी को 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। प्रो मॉडल के ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP IMX890 मेन कैमरा, 32MP IMX709 RGBW टेलीफोटो सेंसर 2x जूम के साथ और 8MP IMX355 अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन 32MP IMX709 RGBW सेल्फी कैमरा ऑफर करता है।

Oppo Reno 11 5G कैमरा

Oppo Reno 11 5G कैमरा
Oppo RenoOppo Reno 11 5G कैमरा 11 5G कैमरा

ग्राहकों को इस फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है और इसपर ड्रैगनटेल स्टार 2 ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है। यह फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ आता है और इसकी 5000mAh बैटरी को 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। डिवाइस में 50MP Sony LYT600 मेन कैमरा, 32MP IMX709 टेलीफोटो कैमरा 2X ऑप्टिकल जूम के साथ और 8MP IMX355 अल्ट्रा-वाइड सेंसर ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ मिलता है। इसमें 32MP OmniVision OV32C सेल्फी कैमरा दिया गया है।

इतनी है Oppo Reno 11 सीरीज की कीमत

नए ओप्पो डिवाइसेज को Flipkart के अलावा कंपनी की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा। Reno11 Pro 5G की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है और इसकी सेल 18 जनवरी, 2024 से शुरू होगी। वहीं Reno 11 5G के दो स्टोरेज वेरियंट्स को क्रम से 29,999 रुपये (128GB) और 31,999 रुपये (256GB) कीमत पर खरीदा जा सकेगा और इसकी सेल 25 जनवरी, 2024 से शुरू होगी।

 Read Also: ग्राहकों के लिए बड़ा मौका! इस दिन से हफ्ते भर के लिए धुंआधार डिस्काउंट, आज ही इन तगड़े स्मार्टफ़ोन को करें आर्डर

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments