Home News 80W फास्ट चार्जिंग, 50MP कैमरा वाला OPPO का 5G फोन 15000/- से...

80W फास्ट चार्जिंग, 50MP कैमरा वाला OPPO का 5G फोन 15000/- से कम में, चेक डिटेल्स

0
80W फास्ट चार्जिंग, 50MP कैमरा वाला OPPO का 5G फोन 15000/- से कम में, चेक डिटेल्स

ओप्पो (Oppo) के नए फोन की मार्केट में एंट्री हो गई है। कंपनी के इस नए फोन का नाम Oppo K12x 5G है। K सीरीज का यह लेटेस्ट फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। यह डिवाइस 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले से लैस है। कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑफर कर रही है। इसके अलावा ओप्पो के इस नए फोन में पावरफुल बैटरी और 80 वॉट की चार्जिंग भी दी गई है। आइए डीटेल में जानते हैं ओप्पो के इस नए फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

ओप्पो K12x के फीचर और स्पेसिफिकेशन

फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दे रही है। स्लिम बेजल्स वाले इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz तक का है। फोन में कंपनी 2100 निट्स तक का लोकल पीक ब्राइटनेस लेवल ऑफर कर रही है। डिस्प्ले की खास बात है कि यह यह गीले हाथों से भी टच करने पर रिस्पॉन्स करता है। फोन 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 512जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है।

स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट ऑफर

प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें दिया गया मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा यहां एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। ओप्पो का यह फोन 5500mAh की बैटरी से है।

80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट

फोन में लगी यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर कर रही है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 पर काम करता है। फोन दो कलर ऑप्शन- टाइटेनियम ग्रे और कंडेंस्ड ग्रीन में लॉन्च किया गया है। इसकी एंट्री अभी चीन में हुई है। इसकी शुरुआती कीमत 1299 युआन (करीब 15 हजार रुपये) है।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version