Virat Kohli vs Ishant Sharma viral video : स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के 62वें मैच में तेज-तर्रार शुरुआत की। लग रहा था कि कोहली एक बार फिर बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्हें अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर अपने जाल में फंसाया। वह 13 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 27 रन ही बना सके। ईशांत ने ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद डाली, जिसपर कोहली ने बल्ला अड़ा दिया और विकेकीपर अभिषेक पोरेल को कैच थमा बैठे। कोहली के आउट होते ही बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया।
ईशांत की खुशी का ठिकाना नहीं रहा क्योंकि उन्होंने आईपीएल में पहली बार अपने दोस्त कोहली को आउट किया। उन्होंने मजाक में कोहली को धीरे से धक्का मारा। कोहली भी पवेलियन लौटते समय मुस्कुराते हुए नजर आए। कोहली ने आउट होने से पहले ईशांत के ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर सिक्स ठोके। कोहली और ईशांत मजेदार टक्कर का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। क्रिकेट फैंस दोनों की बॉन्डिंग की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ”दोस्त जब विरोधी टीम में हो तो कुछ ऐसा नजारा होता है।” बता दें कि कोहली और ईशांत दिल्ली के रहने वाले हैं। दोनों ने साथ में लंबे समय तक क्रिकेट खेला है। कोहली और ईशांत अंडर-17 के दिनों से दोस्त हैं। दोनों साल 2008 से आईपीएल में खेल रहे हैं।
Kohli – Ishant moment. 😄👌
– When 2 West Delhi Boys meet each other….!!!! pic.twitter.com/ZX751RwrlR
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 13, 2024
आईपीएल में विराट कोहली बनाम ईशांत शर्मा
- पारी: 11
- रन: 112
- गेंदें: 76
- आउट: 1
- स्ट्राइक रेट: 147.36
- चौके/सिक्स: 12/5
दिल्ली ने आरसीबी के खिलाफ टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। आरसीबी को पहला झटका कप्तान फाफ डुप्लेसी (6) के रूप में तीसरे ओवर में लगा। उन्होंने कोहली के साथ पहले विकेट के लिए 23 रन की साझेदारी की। गौरतलब है कि कोहली का यह 250वां आईपीएल मैच था। वह शुरुआत से ही आरसीबी का हिस्सा हैं।
— Reeze-bubbly fan club (@ClubReeze21946) May 12, 2024
कोहली आईपीएल में किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए इतने मैच खेलने वाले इकौलते प्लेयर हैं। कोहली आईपीएल में 250 या उससे अधिक मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बन चुके हैं। एमएस धोनी (263) सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने वाले प्लेयर हैं। उनके बाद लिस्ट में रोहित शर्मा (256) और दिनेश कार्तिक (255) का नंबर है।
इसे भी पढ़ें –
- Highest FD Interest Rates: फटाफट करालें इन चार बैंकों में FD, मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज, चेक डिटेल्स
- Jio और Airtel अपने ग्राहकों की चमकाई किस्मत, अब ₹199 में 4 लोग ले सकेंगे Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Zee5 का मजा, तुरंत जान लें कैसे
- Vande Bharat Metro Train: इन चार राज्यों के यात्रियों के खुशखबरी! इन 19 रूटों पर वंदे भारत मेट्रो ट्रेन जल्द चलाएगा