Asia Cup 2022: एशिया की बादशाहत हासिल करने की जंग 27 अगस्त से शुरू होने वाली है. जहां भारत के अलावा पाकिस्तान को भी एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ऐसे में भारत और पाकिस्तान अपने-अपने अभियान की शुरूआत 28 अगस्त को एक दूसरे के खिलाफ मैच खेल कर करने वालें हैं. लेकिन इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को भारत के इस खिलाड़ी का खौफ सता रहा है.
इसे भी पढ़े – Shubman Gill: सचिन तेंदुलकर का 24 साल पुराना ये रिकॉर्ड टूटा, गिल ने शतक लगाकर तोड़ा रिकॉर्ड
ये भारतीय खिलाड़ी अकेले दम पर मैच का पासा पलटने का हुनर रखता है. जी हा हम बात कर रहे है. भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की. एकदम सही सुना आपने इस बार पाकिस्ता के कप्तान बाबर को विराट कोहली (Virat Kohli) से नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव से डर लग रहा है कि कहीं यादव उनकी झोली से जीता हुआ मैच छीन ना लें.
विराट कोहली के आंकड़े पाकिस्तान के खिलाफ इतने अच्छे हैं कि पूरी पाकिस्तान की टीम एक तरफ और भारतीय पूर्व कप्तान विराट एक तरफ लेकिन सूर्यकुमार यादव एक अलग शैली के बल्लेबाज है. वो मैदान पर 360 डिग्री के शॉट खेल गेंदबाजों को पागल कर देते हैं. वहीं विराट अपनी सधी हुई और धारधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में पाकिस्तान के कप्तान बाबर विराट के कहर से तो भयभीत हैं हि लेकिन वो सूर्यकुमार यादव के विस्फोट से भी डरे हुए हैं.
इसे भी पढ़े – Asia Cup: Latest Update! विराट और बाबर में एशिया का सबसे बड़ा बल्लेबाज और बेहतरीन बल्लेबाज कौन है ? यहाँ देखें
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने मार्च साल 2021 में अपना टी20 डेब्यू किया था. जिसके बाद से वो टी20 क्रिकेट में भारत के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए आए हैं. जहां उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक जड़ा था तो वहीं वेस्टइंडीज सीरीज में ओपनिंग करते हुए भी रनों का अंबार लगा दिया था. सूर्यकुमार यादव ने 23 मैचों की 21 पारियों में 38.11 की औसत और 175.60 के स्ट्राइक रेट से 672 रन बनाए हैं. जहां उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 76 रन की विस्फोटक पारी खेली थी.
विराट कोहली
वहीं विराट कोहली ने 99 टी20 मैचों की 91 पारियों में टीम के लिए 3308 रन बनाए हैं. जहां उनके बल्ले से 30 अर्धशतक भी निकले हैं. इस दौरान उन्होंने 299 चौके और 93 छक्के भी जड़े हैं. विराट कोहली का टी20 में बतौर बल्लेबाज स्ट्राइक रेट 137.7 का है.
इसे भी पढ़े – Jio:Big News! Jio जल्द ही लाने वाला है बहुत सस्ता 5G Smartphone, बहुत ही कम कीमत में इन जबरदस्त फीचर्स के साथ
इस वार एशिया कप में 6 टीमें भाग लेंगी. जिनमें भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान मौजूद हैं जबकि छठवीं टीम को क्वालीफायर जीतकर अपना स्थान पक्का करेगी. इस बार टूर्नामेंट की शुरूआत 27 अगस्त से होगी तो वहीं इसका फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप में कुल 13 मैच खेले जाएंगे. ये सभी मैच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम और अबू धाबी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.