Emerging Asia Cup: पाकिस्तान ए टीम ने श्रीलंका में खेले गए एमर्जिंग एशिया कप(Emerging Asia Cup) 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तान(Pakistan) की टीम ने इंडिया ए की टीम को फाइनल में 128 रनों से हरा दिया। इस मैच में तैय्यब ताहिर के शतक और मुबासिर की शानदार पारी से पाकिस्तान ने 352 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारतीय टीम 224 रनों पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की टीम भले ही इस मैच में जीत गई हो, लेकिन उनके खिलाड़ियों पर मैच के बाद सवाल उठने लगे हैं।
पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर उठे सवाल
इमर्जिंग एशिया कप(Emerging Asia Cup) में पाकिस्तान के लिए खेलने वाले कुछ खिलाड़ी उम्र में काफी बड़े थे। फाइनल में भारत के खिलाफ शतक ठोकने वाले तैय्यब ताहिर खुद 29 साल के हैं। उनकी उम्र पाकिस्तान की मुख्य टीम के कप्तान बाबर आजम से भी ज्यादा है। बता दें कि तैय्यब ताहिर(Tayyab Tahir) ने इस साल की शुरुआत में अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान के लिए अपना टी20 डेब्यू किया था। उनके नाम तीन टी20 मैचों में 39 रन हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के ओपनर साहबजादा फरहान (27) भी बाकी खिलाड़ियों से उम्र में काफी बड़े हैं। जिसके चलते पाकिस्तानी टीम को जीत के बावजूद भी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
#INDAvPAKA 😂😂🫡 pic.twitter.com/4X4ywROeMQ
— Prithvi (@Puneite_) July 23, 2023
Babar Azam age – 28 years
Tayyab Tahir age – 29 yearsCongrats "EMERGING" player Tayyab Tahir on scoring 100 against India-A team👏 pic.twitter.com/FHJEg2kI2N
— 🇵🇰 Muhammad Noor 🇵🇰 (@Noor_Marriiii) July 23, 2023
Babar Azam age – 28 years
Tayyab Tahir age – 29 yearsCongrats "EMERGING" player Tayyab Tahir on scoring 100 against India-A team👏 pic.twitter.com/FHJEg2kI2N
— 🇵🇰 Muhammad Noor 🇵🇰 (@Noor_Marriiii) July 23, 2023
Innings Break!
Pakistan 'A' post 352/8 in the first innings.
🎯 India 'A' need 3⃣5⃣3⃣ to win the #ACCMensEmergingTeamsAsiaCup Final 🏆
Second innings coming up shortly.
Scorecard – https://t.co/qztT65tDLs #ACC pic.twitter.com/xUZJY3WaOR
— BCCI (@BCCI) July 23, 2023
दूसरी बार जीती पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार यह खिताब जीता है। इससे पहले साल 2019 में भी पाकिस्तान की जूनियर टीम ने बांग्लादेश को हराकर यह खिताब जीता था।
वहीं टीम इंडिया ने एकमात्र आखिरी बार 2013 में सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) की कप्तानी में यह टाइटल जीता था। यश धुल की कप्तानी वाली इंडिया ए की टीम इस मैच में खराब अंपायरिंग का जरूर शिकार हुई लेकिन खराब गेंदबाजी और मध्यक्रम की खराब बल्लेबाजी भी टीम के हार का कारण रही।
Read Also: iPhone की जल्दी बैटरी डिस्चार्ज होने की समस्या का मिल गया समाधान, ये करते ही समस्या हो जाएगी खत्म