Monday, November 11, 2024
HomeNewsiPhone की जल्दी बैटरी डिस्चार्ज होने की समस्या का मिल गया समाधान,...

iPhone की जल्दी बैटरी डिस्चार्ज होने की समस्या का मिल गया समाधान, ये करते ही समस्या हो जाएगी खत्म

iPhone 15 Release Date Price in India: क्या आप भी आईफोन यूजर हैं और बैटरी जल्दी खत्म होने वाली समस्या से परेशान रहते हैं? अगर हां, तो अब आपके लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, आईफोन यूजर्स की फास्ट चार्जिंग ना होना और लंबे समय तक बैटरी ना चलने वाली समस्या का जल्द ही हल होने वाला है।

बताया जा रहा है कि एप्पल अपने आगामी आईफोन में फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन लेकर आ रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार आगामी मॉडल में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा जो अन्य अपने मॉडल्स की तुलना में अधिक फास्ट चार्जिंग के साथ हो सकता है।

iPhone 15 में मिलेगा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

आईफोन 15 इस साल लॉन्च होने वाला एप्पल का नया मॉडल होगा। इसे लेकर पिछले काफी महीनों से अलग-अलग लीक डिटेल्स सामने आ रही है। लेटेस्ट लीक की मानें तो आईफोन 15 में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ 40W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। जबकि, आईफोन 14(iPhone 14) में सबसे ज्यादा 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

वायरलेस चार्जिंग में भी मिलेगा अधिक सपोर्ट

एक टिप्सटर RGcloudS का कहना है कि आईफोन 15 को 40W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही ये भी बताया कि इसके साथ 20W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा ये भी बताया कि आईफोन 15 को यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट के सपोर्ट के साथ नहीं लाया जाएगा।

Apple iPhone 15 Series में मिलेगी बड़ी बैटरी

लीक के अनुसार आईफोन 15 के सभी मॉडल में पंच-होल नॉच डिजाइन मिलेगा। साथ लंबे समय तक चलने वाली बैटरी भी दी जाएगी। आईफोन 14 के मुकाबले आईफोन 15 में 18 प्रतिशत ज्यादा बैटरी होगी। इसमें 3,877mAh की बैटरी दी जा सकती है। जबकि, आईफोन 15 प्लस में 4,912 mAh की बैटरी, आईफोन 15 प्रो में 3650 mAh की बैटरी और आईफोन 15 प्रो मैक्स में 4,852mAh की बैटरी हो सकती है। इस फोन में A16 SoC हो सकता है, जबकि प्रो मॉडल में A17 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा।

Read Also:  IND vs WI: कप्तान रोहित की ये चाल! कोहली के करियर की कर देगा छुट्टी, जानकर विराट फैंस हुए लाल

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments