पाकिस्तान की टीम आखिरकार जीत की पटरी पर लौट आई है. अपने 7वें मैच में उन्होंने बांग्लादेश को हराया. हालांकि, बाबर आजम का बल्ला इस मैच में फिर से फ्लॉप रहा. उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए अफरीदी ने बाबर को केएल राहुल और विराट कोहली का उदाहरण दिया है.
पाकिस्तान की टीम आखिरकार वर्ल्ड कप 2023 में हार की दलदल से बाहर आ चुकी है. लगातार 4 मुकाबले हारने के बाद बाबर आजम की अगुआई में टीम ने टूर्नामेंट के 31वें मुकाबले में बांग्लादेश पर 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इससे पहले उन्हें अफगानिस्तान, भारत, ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों से हार का सामना करना पड़ा था. बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद भी बाबर आजम पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पूर्व क्रिकटर शाहिद अफरीदी बाबर के परफॉर्मेंस से खुश नहीं हैं.
शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के एक चैनल पर बात करते हुए कहा,
शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के एक चैनल पर बात करते हुए कहा,”बाबर आजम के बैट से रन आना अलग बात है और उनका मैच जिताकर जाना दोनों अलग अलग बातें हैं. केएल राहुल और विराट कोहली को देखिए. वो क्या करते हैं. वो मैदान पर भी रहते हैं, रन भी बनाते हैं, गेंदे भी खेलते हैं और मैच जिताकर जाते हैं. हमें बाबर आजम में ऐसा कुछ भी दिखाई नहीं देता है.”
अफरीदी आगे बोले,
“बाबर आजम मैदान पर जाते हैं तो हमें ऐसा लगता ही नहीं है कि ये मैच जिताकर आएंगे. ऐसा लगता है कि ये 50 रन बनाकर वापस आ जाएगा. हमें एक ऐसा खिलाड़ी चाहिए जो मैच जिताकर वापस आए. हमें सच में एक मैच विनर खिलाड़ी की जरूरत है. मैं बाबर का फैन हूं. लेकिन अक्सर वह अपने प्रदर्शन से निराश करते हैं. अगर उन्हें महान वाली कैटेगरी में आना है तो उन्हें अपना बढ़िया परफॉर्मेंस मेंटेन करना होगा.”
बता दें कि बाबर आजम का प्रदर्शन वर्ल्ड कप में अब तक कुछ खास नहींं रहा है. उन्होंने 7 मैचों में अब तक सिर्फ 216 रन बनाए हैं. 3 पचासा जड़ा है. उनका उच्चतम स्कोर 74 का रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ भी वह 16 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, फखर जमां और अब्दुल्लाह शफीक के दम पर बाबर की सेना ने यह मैच जीत लिया.
Read Also: इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी कहा, ” भारत और ऑस्ट्रेलिया की फाइनल में होगी भिड़ंत”