Home News World Cup 2023 : 12 साल बाद वानखेड़े में श्रीलंका से होगी...

World Cup 2023 : 12 साल बाद वानखेड़े में श्रीलंका से होगी जंग, वर्ल्ड कप में बना सकते हैं नया रिकॉर्ड

0
World Cup 2023: After 12 years, there will be a fight with Sri Lanka in Wankhede, can create a new record in the World Cup

The 33rd match of the World Cup 2023 will be played between India and Sri Lanka on November 2 at Wankhede Stadium : वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मैच भारत और श्रीलंका के बीच 2 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में है जबकि श्रीलंका की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर. बता दें कि दोनों टीमें वानखेड़े स्टेडियम में करीब 12 साल बाद आमने-सामने होंगी. पिछली बार 2011 के विश्व कप फाइनल में भारत और श्रीलंका की टक्कर वानखेड़े स्टेडियम में हुई थी. तब भारत ने पड़ोसी को हराकर 28 साल के इंतजार के बाद विश्व कप जीता था. देखना दिलचस्प होगा कि मुकाबले में बाजी कौन मारता है.

श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए माहेला जयवर्धने के नाबाद शतक की बदौलत 274 रन बनाए थे और जवाब में भारतीय टीम ने 48.2 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. ‘मैन ऑफ द मैच’ बने कप्तान धोनी ने 79 गेंदों में नाबाद 91 रनों की पारी खेली थी और छक्का लगाकर टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. वहीं गौतम गंभीर ने 97 रनों का अहम योगदान दिया था.

एक बार फिर होगा रोमांचक मुकाबला

करीब 12 साल बाद दोनों टीमों एक बार फिर उसी अंदाज में दिखाई देगी. टीम इंडिया ये मैच हारे या जीते, उसे इससे बहुत फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन श्रीलंका के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी होगा. वह प्वाइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर हैं. 6 मैचों में वह अब तक सिर्फ 2 में जीत दर्ज कर सके हैं. अगर श्रीलंका की टीम भारत को हरा देती हैं तो वे प्वाइंट्स टेबल में पांचवे नंबर पर आ जाएंगे. लेकिन उन्हें अच्छे नेट रन रेट से जीतना होगा.

ये है दोनों टीमों का स्क्वॉड:

भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, आर अश्विन , सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल (विकेटकीपर)

श्रीलंका की टीम :

कुसल मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, पथुम निसांका, कुसल जेनिथ, दिमुथ करुणारत्न, चरित असलांका, धनंजय डीसिल्वा, सदीरा समारविक्रमा, दुनिथ वेल्लालागे, कसुन राजिथा, मथीशा पथिराना और लाहिरू कुमारा, चमिका करुणारत्ने

 Read Also: बाबर आजम की खराब कप्तानी से भड़के पाकिस्तानी दिग्गज, कहा “ये भारत के धुरन्धर…………..”

Exit mobile version