आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट के दौरान एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. दुनिया के सामने पाकिस्तान को शर्मिंदा होना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान बारिश के कारण लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पानी भर गया. मैदान की गीली सतह को सुखाने के प्रयास में एक ग्राउंड स्टाफ का सदस्य फिसलकर गिर गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
फिसलकर गिरा ग्राउंड्समैन देखें वीडियो
How Pakistan clears water from ground. 🤣🤣🤣 pic.twitter.com/X3SqFAXIJi
— AKTK (@AKTKbasics) February 28, 2025
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पिच पर इतना पानी भर गया था कि ग्राउंड स्टाफ मैदान को सुखाने में सक्षम नहीं था. मैदान की गीली सतह को सुखाने के प्रयास में एक ग्राउंड स्टाफ का सदस्य फिसलकर गिर गया. सोशल मीडिया पर फैंस ने आईसीसी के इस बड़े आयोजन के लिए मैदान पर खराब जल निकासी सुविधाओं के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आलोचना भी की. बारिश के कारण अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच ग्रुप बी का अहम मुकाबला रद्द हो गया.
#AFGvAUS #AUSvsAFG pic.twitter.com/YuKOyxT2Ze
— AA (@photuuu99) February 28, 2025
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया
बारिश के कारण अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच रद्द होने के बाद कंगारुओं ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. मैच उस समय बारिश के कारण रोकना पड़ा जब 274 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 12.5 ओवर में एक विकेट पर 109 रन बना लिए थे. मैदानकर्मियों की तमाम कोशिशों के बावजूद पिच पर कई जगह पानी भर गया था, जिसे देखकर अंपायरों ने मुआयने के बाद मैच को रद्द करने का फैसला किया.
बारिश के कारण रद्द हो गया मैच
मैच पूरा करने के कटऑफ समय से एक घंटा पहले बारिश आ गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने चार अंक लेकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रावलपिंडी में उसका पिछला मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया था. बारिश के समय ट्रेविस हेड 40 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्हें छह के स्कोर पर फजलहक फारूकी की गेंद पर मिडआन में राशिद खान ने जीवनदान भी दिया जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया. दूसरे छोर पर कप्तान स्टीव स्मिथ ने 22 गेंद में 19 रन बनाए थे.
अफगानिस्तान की उम्मीदें खत्म
अब अफगानिस्तान के अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीदें कम ही रह गई हैं. उसे दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के मैच के नतीजे का इंतजार करना होगा. अगर दक्षिण अफ्रीका जीतता है तो ग्रुप में टॉप पर रहेगा. इंग्लैंड के जीतने पर दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के तीन तीन अंक होंगे जिससे बात नेट रनरेट पर आ जाएगी. अफगानिस्तान का नेट रनरेट अभी माइनस 0.99 है और वह तभी बाहर होने से बच सकता है जब दक्षिण अफ्रीका 200 रन से अधिक के अंतर से हार जाए.
और पढ़ें –
- Sunil Gavaskar Big Statement : सुनील गावस्कर अचानक हुए आगबबूला, इस दिग्गज पर उतारी अपनी भड़ास
- Sunita Williams salary in NASA : स्पेस में फंसी सुनीता विलियम्स को जानिए NASA कितनी सैलरी देता है
- OnePlus से लेकर Motorola तक, 35 हजार रुपये से कम में खरींदे प्रीमियम स्मार्टफोन्स