Saturday, April 26, 2025
HomeNewsPBKS vs KKR live : पंजाब किंग्स और कोलकाता में कौन जीतेगा...

PBKS vs KKR live : पंजाब किंग्स और कोलकाता में कौन जीतेगा मुकाबला, जानिए दोनों टीमों का रिकॉर्ड

PBKS vs KKR live : कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। पंजाब किंग्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें और केकेआर की टीम 7वें नंबर पर मौजूद है। ऐसे में दोनों टीमें मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में आगे बढ़ना चाहेंगी।

KKR का है मजबूत किला

कोलकाता के ईडन गार्डन्स का मैदान केकेआर का होम ग्राउंड है और उसका यहां पर दबदबा रहा है। केकेआर ने अभी तक कुल 92 मुकाबले जीते हैं, जिसमें से 53 में जीत दर्ज की है और 39 में टीम को हार मिली है। यहां पर टीम का हाईएस्ट स्कोर 261 रन रहा है। वहीं, सबसे कम स्कोर 108 रन रहा है।

पंजाब किंग्स जीत सिर्फ…

दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की टीम का रिकॉर्ड कोलकाता के ईडन गार्डन्स ग्राउंड पर अच्छा नहीं रहा है। टीम ने अभी तक कुल 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 4 में ही जीत हासिल की है और 9 मैच हारे हैं।

मौजूदा सीजन में केकेआर हार चुकी तीन मैच

कोलकाता के मैदान की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों की मददगार रही है। यहां पर गेंद बल्ले पर आसानी से आती है, जिससे स्ट्रोक लगाने में मुश्किल नहीं होती है। मिडिल ओवर्स में स्पिनर्स अच्छी भूमिका निभा सकते हैं। मौजूदा सीजन में केकेआर ने कोलकाता के मैदान पर अभी तक चार मुकाबले खेले हैं।

IPL 2025 दोनों टीमों के स्क्वाड:

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसौदिया, क्विंटन डी कॉक, एनरिक नॉर्टजे, स्पेंसर जॉनसन, चेतन सकारिया, मयंक मारकंडे।

पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, हरप्रीत बराड़, विजयकुमार विशाक, प्रवीण दुबे, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, आरोन हार्डी, अजमतुल्लाह उमरजई, कुलदीप सेन, हरनूर सिंह, विष्णु विनोद, मुशीर खान, पायला अविनाश

Read Also:

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments