Home Health चेहरे पे आये पिंपल, दाग, धब्बे, हो जाएंगे छूमंतर, अपनाएं ये घरेलू...

चेहरे पे आये पिंपल, दाग, धब्बे, हो जाएंगे छूमंतर, अपनाएं ये घरेलू नुख्सा

0
चेहरे पे आये पिंपल, दाग, धब्बे, हो जाएंगे छूमंतर, अपनाएं ये घरेलू नुख्सा

चेहरे पर पिंपल निकलने से काफी लोग बेहद ही परेशान हो जाते है. दाने के निकालने से चेहरा बेकार नजर आता है और खूबसूरती को बेकार कर देता है. जिद्दी पिंपल के दाग भी लोगों को सताने लगा जाते हैं. कॉस्मेटिक क्रीम के उपयोग से भी इस चीज से राहत नहीं मिल पाती है. आज आपको बताते हैं आप कैसे जिद्दी पिंपल से छूटकारा पा सकते हैं. चेहरे पर पिंपल बेहद ही बेकार लगता है और इससे लोग काफी परेशान भी रहते हैं.

दादी-नानी के नुस्खे से आप इसे आसानी से भागा सकते हैं. आपको अपने चेहरे को साफ रखना चाहिए. गंदगी से पिंपल निकाल आता है. आपको चेहरे को पानी से अच्छी तरह साफ करके एलोवेरा लगाना चाहिए. आप घर पर ही आलू का फेसपैक बनाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं. आलू को कद्दूकस करके इसको आप अपने चेहरे में दाग-धब्बे और पिंपल वाली जगह पर लगा सकते हैं. संतरे के छिलके भी चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होता है.

 Read Also: IND Vs ENG: अक्षर पटेल आग उगलती गेंद ने “जॉनी बेयरस्टो” का उड़ाया स्टम्प, देखें वायरल वीडियो

नीम पाउडर और गुलाब मिलाकर आपको इसको लगाना चाहिए. इसको लगाने से चेहरे के सभी पिंपल और दाग साफ हो जाएंगे. अलसी के बीज का पाउडर को आपको गुलाबजल के साथ लगाना चाहिए. आपको लगाने के बाद इसको साफ पानी से धो लेना चाहिए. इससे चेहरे की रंगत बढ़ जाएगी. आपको ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करना चाहिए. इसके सेवन से आपका शरीर एकदम हाइड्रेट रहता है और इसका असर आपके चेहरे पर दिखना शुरू होता है.

[Disclaimer: आपको बता दें, यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है। अपनाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। ]

Exit mobile version