Home Government schemes PM Kisan: Good News! किसानों की हुई बल्ले-बल्ले, सरकार किसानों को देगी...

PM Kisan: Good News! किसानों की हुई बल्ले-बल्ले, सरकार किसानों को देगी एक और फायदा

0

PM Kisan: केंद्र सरकार और राज्य सरकारें किसानों को लेकर कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। ऐसे ही है पीएम किसान सम्‍मान निधि (PM Kisan) योजना है। इस योजना में देखा जाए तो अब तक किसानों के खाते में 10 क़िस्त तक पहुंच चुकी है।

अब सभी किसानों इसकी 11वीं क़िस्त आने का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi yojna) के सभी किसानों को देखा जाए तो सरकार की ओर से सालाना 6 हजार रूपये आर्थिक सहायता मिलना शुरु हो जाती है। यह पैसा हर 4 महीने में 2000 की तीन किस्तों के रूप में किसानों के खाते में देना शुरु कर दिया जाता है।

जानकारी के मुताबिक पीएम किसान सम्‍मान निधि (PM Kisan) योजना। इस योजना के मुताबिक सरकार अब तक 12.50 करोड़ लाभार्थ‍ियों को फायदा पहुंचाने का कार्य कर चुकी है। जानकारी के मुताबिक 11वीं किस्‍त (PM Kisan Nidhi 11th Instalment) अप्रैल से जुलाई के दौरान आने की संभावना है। वहीं अभी सरकार की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर ‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’ कार्यक्रम चलाने का कार्य हो रहा है।

इस ‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’ योजना का उद्धेशय दिया गया है कि पीएम किसान निधि योजना (PM Kisan Nidhi) का लाभ लेने वाले किसानों को ‘किसान क्रेडिट कार्ड’ (KCC) की सुविधा देना काफी आसान माना जा रहा है। इसके लिए 1 मई तक विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन करने के बाद किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) से वंचित किसानों के आवेदन तैयार करने के साथ संबंधित बैंक शाखाओं को भेजना कार्य हो रहा है।

सरकार ने एक घोषणा पत्र में जानकारी दिया है कि अगर पीएम किसान निधि फायदा लेने वाले किसी किसान के पास किसान क्रेडिट कार्ड मौजूद नहीं है तो वो बैंक जाकर आवेदन करने के बाद फायदा उठा सकते हैं। आवेदन को लेकर आपको कुछ जरूरी कागजों के साथ घोषणापत्र भी देना अहम माना जाता है।

आवेदन के लिए अहम है ये चीजे

आवेदन करने को लेकर किसानों को जमीन से जुड़ा दस्‍तावेज, फसल का विवरण और साथ घोषणा पत्र जिसमें लिखा जाएगा कि लाभार्थी को किसी भी बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की सुविधा नहीं मिलने जा रही है। सरकार इस योजना के माध्यम से सभी किसानों की मदद करने की योजना बना रही हैं।

 

Exit mobile version