Home Finance Post office: Important News! पोस्ट ऑफिस में है परिवार के किसी सदस्य...

Post office: Important News! पोस्ट ऑफिस में है परिवार के किसी सदस्य का खाता, तो बहुत काम की है ये खबर

0

नई दिल्ली: आप और हम सोशल मीडिया के माध्यम से अक्सर ही धोखाधड़ी की खबरों को सुनते रहते हैं। फ्रॉड लोग अधिकतर मामलों में किसी न किसी सरकारी योजना का नाम लेकर ठगी करते हैं। सरकारी योजना के नाम पर आमतौर पर लोग जल्दी विश्वास कर लेते हैं और ऐसें में वे फ्रॉड के शिकार हो जाते हैं।

आज एक फेक वेबसाइट और यूआरएल को लेकर सोशल मीडिया पर एक एडवाइजरी जारी की गई है। इस वायरल मैसेज में पोस्ट ऑफिस की लकी ड्रा की बात की गई है और बताया गया है कि कैसे आप इसके जरिए पैसे जीत सकते हैं।

लेकिन अब इसे लेकर इंडियन पोस्ट ऑफिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि उन्होनें इस तरह की किसी भी लकी ड्रॉ का आयोजन नहीं किया है और अगर आपकी नजरों में इस तरह का कोई मैसेज सामने आता है तो आप इसकी सूचना पुलिस को दे।

गौरतलब है कि हाल ही में सोशल मीडिया में एक मैसेज बहुत वायरल हो रहा था। इस वायरल मैसेज में इस बात का दावा किया जा रहा था कि पोस्ट ऑफिस की तरफ से ₹6000 तक का इनाम दिया जाएगा।हालांकि यह खबर पूरी तरह से गलत है इंडिया पोस्ट ने इस वेबसाइट को लेकर एडवाइजरी जारी की है।

इस एडवाइजरी में साफतौर पर इस बात को कहा गया है कि पोस्ट ऑफिस की इस तरह की कोई योजना नहीं है। उन्होंने ग्राहकों को इस तरह की ठगी और ऑनलाइन फ्रॉड से बचने की सलाह दी है।

पोस्ट ऑफिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हमें बताया कि ऐसे लोग इस तरह की योजना के नाम पर आपसे पर्सनल डिटेल्स और खाते की डिटेल्स लेते हैं और फिर आपके पैसे निकाल लेते हैं।

 

Exit mobile version