Thursday, July 4, 2024
HomeNewsPoco F6 5G Review: पॉवरफुल लुक और धाँसू परफॉर्मेंस के साथ गेमिंग...

Poco F6 5G Review: पॉवरफुल लुक और धाँसू परफॉर्मेंस के साथ गेमिंग वाला तगड़ा फोन

F सीरीज के नए स्मार्टफोन- Poco F6 5G को लॉन्च किया था। कंपनी इस फोन को पावरफुल परफॉर्मर बता रही है। इसमें फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 90W चार्जिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। यह डिवाइस 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। इसमें कंपनी 8जीबी तक की अडिशनल टर्बो रैम भी दे रही है। फोन में दिए गए ये फीचर और स्पेसिफिकेशन काफी इंप्रेसिव हैं। लाइव हिन्दुस्तान को पोको के इस नए फोन को टेस्ट करने का मौका मिला। हमारे पास इस फोन का टॉप-एंड वेरिएंट आया था। हमने इस फोन को हर तरह से यूज किया और अब आपके लिए इसका रिव्यू लाए हैं। चलिए जानते हैं पोको के इस फोन में आखिर कितना दम है।

डिजाइन और डिस्प्ले

फोन का डिजाइन अच्छा है। आजकल यह डिजाइन काफी ट्रेंड में है। कई डिवाइसेज में ऐसा ही रियर लुक देखने को मिल रहा है। पोको F6 5G का रियर लुक कुछ यूजर्स को काफी पसंद आ सकता है और कुछ को यह ऐवरेज लग सकता है। फोन का यह बैक पैनल प्लास्टिक का है, लेकिन फिनिशिंग इसके लुक को काफी प्रीमियम बना देता है। पैक पैनल पर ही दो वर्टिकल कैमरा रिंग दिखेंगे। इनके बगल में एलईडी फ्लैश मौजूद है। कैमरा सेटअप के बगल में OIS और 50MP के साथ पोको की ब्रैंडिंग दी गई है।

पोको के इस फोन का वजन 179 ग्राम और थिकनेस 7.8mm है। फोन के फ्रंट में आपको 6.67 इंच का शानदार डिस्प्ले देखने को मिलेगा। डिस्प्ले के टॉप एज पर कंपनी एक इयरपीस दे रही है। यह सेकंडरी कैमरे का भी काम करता है। फोन बॉटम बेजल 2.27mm का है। फोन के राइट पैनल पर आपको वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन मिलेगा। वहीं, फोन के बॉटम में आपको ड्यूल सिम स्लॉट, स्पीकर ग्रिल, प्राइमरी माइक्रोफोन और यूएसबी टाइप-C पोर्ट देखने को मिलेगा। फोन में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है।

फोन के टॉप एज की बात करें, तो यहां स्पीकर वेंट के अलावा सेकंडरी माइक्रोफोन और इन्फ्रारेड सेंसर दिया गया है। पोको F5 में कंपनी 3.5mm हेडफोन जैक ऑफर कर रही थी, जो इसमें मिसिंग है। फोन की फ्लैट फ्रेम यूजर को डिवाइस का कंफर्टेबल ग्रिप ऑफर करता है।

डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 2712×1220 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले की इनडोर क्वॉलिटी बेहद शानदार है। वहीं, 2400 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस लेवल इसकी आउटडोर विजिबिलिटी को बेहद शानदार बनाता है। HDR10+ सपोर्ट इस डिस्प्ले को मूवी और वीडियो देखने के एक्सपीरियंस को काफी जबरदस्त बना देता है। नेटफ्लिक्स के शानदार एक्सपीरियंस के लिए कंपनी इस फोन में डॉल्बी विजन दे रही है।

कलर और कॉन्ट्रास्ट के लिए इसमें नया ओरिजिनल कलर प्रो ऑप्शन दिया गया है। इसके अलावा विडियोज के लिए इसमें AI HDR भी मिलेगा। यह खास फीचर हमें काफी पसंद आया। फोन में कंपनी ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले का भी ऑप्शन दे रही है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस देखने को मिलेगा। ओवरऑल देखा जाए तो पोको ने अपने डिस्प्ले पर काफी काम किया है और इसके फीचर इस प्राइस सेगमेंट में काफी शानदार है।

रैम, स्टोरेज, प्रोसेसर और ओएस

कंपनी का यह फोन 12जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512जीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसमें कंपनी 8जीबी तक की टर्बो रैम भी दे रही है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें अड्रीनो 735 GPU के साथ स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट दिया गया है। पोको F6 5G इस प्रोसेसर के साथ आने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन है। फोन की खास बात है कि इसमें Poco Ice-Loop System दिया गया है।

यह एक शानदार वेपर-लिक्विड सेपरेशन टेक्नोलॉजी है। यह नॉर्मल VC कूलिंग से तीन गुना ज्यादा कारगर है। इन जबरदस्त कॉन्फिगरेशन के साथ फोन काफी पावरफुल बन जाता है। इस डिवाइस में हमें मल्टीटास्किंग करने में काफी मजा आया है। गेमिंग के लिए यह फोन बेहद शानदार है। इस फोन में हेवी ग्राफिक्स वाले गेम जैसे BGMI और COD भी बड़े आराम से रन करते हैं। गेमिंग के बेस्ट एक्सपीरियंस के लिए इसमें कंपनी Wildboost 3.0 भी दे रही है।

फोन में दी गई कूलिंग टेक्नोलॉजी गेमिंग के वक्त काफी काम आती है और इस कारण यह ज्यादा हीट नहीं होता। ओएस की बात करें, तो फोन HyperOS आउट ऑफर द बॉक्स पर काम करता है। हाल ही में इस फोन को ऐंड्रॉयड 2023 सिक्योरिटी अपडेट मिला था। कंपनी इस फोन रो तीन ओएस अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने वाली है।

कैमरा भी बेजोड़

कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दे रही है। इसमें Sony IMX882 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा शामिल है। यह कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है। इस कैमरे की पिक्चर क्वॉलिटी काफी क्लियर है। फोटो आउटपुट काफी वाइब्रेंट है और आपको नैचुरल कलर देखने को मिलेंगे। बेहतर डाइनैमिक रेंज कैमरे के HDR शॉट्स को और बेहतर बनाने का काम करता है। कुल मिलाकर कहा जाए तो यह फोन फोटोग्राफी के लिए भी एक अच्छा ऑप्शन है।

फोन के 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरे के परफॉर्मेंस हमें ठीक-ठाक लगा। इस डिवाइस में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो आपको अच्छी सेल्फी और क्लियर वीडियो क्वॉलिटी ऑफर करता है। हालांकि, पोको के इस फोन का लोलाइट कैमरा आउटपुट थोड़ा और बेहतर हो सकता था। फोन में दिए गए कैमरा सेटअप से आप 60fps पर 4K वीडियो शूट कर सकते हैं। शानदार फोटोग्राफी एक्सपीरियंस के लिए कंपनी इसमें अलग से एक अल्ट्रा-स्टेडी मोड भी ऑफर कर रही है। यह OIS और EIS दोनों को सपोर्ट करता है।

पावरफुल बैटरी

पोको का यह फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन 11 मिनट में 50 पर्सेंट तक चार्ज हो जाता है। वहीं, इसे 100 पर्सेंट चार्ज होने में 35 मिनट का समय लगता है। हमारे पास जो यूनिट आया था उसे चार्ज होने भी करीब 35-40 मिनट का समय लगा था। सिंगल चार्ज में फोन आराम से एक दिन चल जाता है। वहीं, हेवी गेमिंग, वेब ब्राउजिंग और ओटीटी देखने पर इस फोन को दो बार चार्ज करना पड़ सकता है। रिटेल बॉक्स में कंपनी 120 वॉट का चार्जर दे रही है।

खरीदें या नहीं?

पोको का यह फोन 30 से 35 हजार रुपये के सेगमेंट में एक तगड़ा डिवाइस है। फोन में आपको पावरफुल प्रोसेसर के साथ तगड़ा डिस्प्ले और 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। यह फोन अपने से ऊपर के सेगमेंट वाले फोन को भी टक्कर देने का दम रखता है। अगर आप गेमिंग और लैग फ्री परफॉर्मेंस चाहते हैं, तो यह फोन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़ें –

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments