Nothing Phone 2a : लॉन्च से पहले Nothing Phone 2a की कीमत का हुआ खुलासा हो चुका है। आपको बता दें, Nothing के CEO Carl Pei ने आगामी Nothing Phone 2a डिवाइस की भारत में कीमत का खुलासा कर दिया है. ये कीमत काफी कम है, जो शायद आप उम्मीद नहीं कर रहे होंगे. आइए जानते हैं Nothing Phone 2a की जानकारी डिटेल में।
Nothing Phone 2a भारत में 5 मार्च को लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है, और लॉन्च से पहले ही इसके कुछ फीचर्स और डिजाइन के बारे में जानकारी सामने आ चुकी है. अब कंपनी के CEO Carl Pei ने आगामी Nothing Phone 2a डिवाइस की भारत में कीमत का खुलासा कर दिया है. ये कीमत काफी कम है, जो शायद आप उम्मीद नहीं कर रहे होंगे. आइए जानते हैं डिटेल .
Read Also: Tecno स्माटफोन का तगड़ा फोन खरीदें मात्र ₹7000 रूपये में, देखें डिटेल्स
Nothing Phone 2a की कीमत कितनी होगी?
यूट्यूब पर युवाओं से बातचीत करते हुए Carl Pei ने ये खुलासा किया कि Nothing Phone 2a की भारत में कीमत करीब 25,000 रुपये होगी. दिलचस्प बात ये है कि ज्यादातर लोगों को इस फोन की कीमत 40,000 रुपये से ज्यादा लग रही थी, लेकिन उन्हें चौंकाते हुए Carl Pei ने बताया कि ये 5G फोन काफी कम कीमत में, करीब 25,000 रुपये में मिलेगा. हालांकि, ये अभी पक्की कीमत नहीं है और पूरी जानकारी हमें लॉन्च वाले दिन ही मिलेगी.
भारत में बन रहा Nothing Phone 2a
हाल ही में पता चला है कि Nothing Phone 2a को भारत में ही बनाया जा रहा है. Nothing कंपनी का कहना है कि ‘इस कदम के साथ, कंपनी का टारगेट देश के मजबूत मैनुफैक्चरिंग सिस्टम का फायदा उठाना है, साथ ही लोकल इकोनॉमी में निवेश करना और रोजगार के अवसर पैदा करना है.’
Nothing Phone 2a Expected Specs
आने वाले Nothing Phone (2a) के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो, Nothing ने इस बात की पुष्टि की है कि यह MediaTek Dimensity 7200 Pro SoC प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा. पीछे की तरफ, इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस वाला डुअल-कैमरा सेटअप हो सकता है.