Thursday, April 18, 2024
HomeNewsपृथ्वी शॉ ने तिहरा शतक जड़ने के बाद रोहित शर्मा और वीरेंद्र...

पृथ्वी शॉ ने तिहरा शतक जड़ने के बाद रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज को छोड़ा पीछे, बना दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

पृथ्वी शॉ ने तिहरा शतक जड़ने के बाद रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज को छोड़ा पीछे, बना दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड आपको बता दें पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्राॅफी ने तीसरा शतक जड़कर बीसीसीआई के चयनकर्ता चेतन शर्मा को आईना दिखा दिया है.

पृथ्वी शॉ ने मुबंई के तरफ से खेलते हुए 383 गेंदो में 49 चौके और 4 छक्के की मदद से 379 रनों की शानदार पारी खेली. समाचार लिखे जाने तक मुबंई का स्कोर 608 रन पर 3 विकेट था. कप्तान अजिंक्य रहाणे अभी भी 139 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.

पृथ्वी शॉ का शानदार तिहरा शतक तोड़े कई रिकॉर्ड

पृथ्वी शॉ एकमात्र ऐसे खिलाड़ी बन गए है रोहित शर्मा और सहवाग के साथ टी-20 इंटरनेशनल में शतक, लिस्ट-ए में दोहरा शतक और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक बना गए है. पृथ्वी शॉ ने इस तिहरे शतक से कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. बी.बी निंबालकर के बाद पृथ्वी शाॅ ने दूसरे सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बना लिए हैं. आपको बता दें कि निंबालकर ने एक पारी में 443 रन बनाया था जो आज तक रिकॉर्ड बना हुआ है. संजय मांजरेकर ने रणजी ट्रॉफी इतिहास में मुंबई के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 377 रन नाबाद बनाया था, उसका भी रिकॉर्ड पृथ्वी शॉ ने तोड़ दिया है.

इसे भी पढ़ें – Suryakumar Yadav left his ‘first love’ for the sake of cricket: सूर्यकुमार यादव ने क्रिकेट की खातिर छोड़ा दिया था अपना ‘पहला प्यार’, किया था बैटिंग से इश्क, फिर जो हुआ……

पृथ्वी शॉ को बीसीसीआई ने किया नजरअंदाज

पृथ्वी शॉ लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इंटरनेशनल सेलेक्टर लगातार उनको नजरअंदाज करते हुए आ रहे हैं. बीते साल दिसंबर में बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कहा था, हम मूल रूप से पृथ्वी को देख रहे हैं, हम लगातार पृथ्वी के संपर्क में हैं, वह अच्छा कर रहा है. उनके साथ कुछ भी गलत नहीं है.

बात यह है कि जो खिलाड़ी पहले से खेल रहे हैं और जो प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें उनके मौके मिले हैं. उन्हें [पृथ्वी शॉ] निश्चित रूप से मौका मिलेगा. चयनकर्ता उनके साथ लगातार संपर्क में हैं, उनसे बात कर रहे हैं, वह अच्छा कर रहे हैं और उन्हें बहुत जल्द मौके मिलेंगे.’ लेकिन अब यह सलेक्शन कब होगा, किस फाॅर्मेट में होगा यह पता नही चल पा रहा है. पृथ्वी शाॅ ने एक बयान में कहा था कि उनको दुख होता है, लेकिन वह अपना काम करते रहते हैं .

इसे भी पढ़ें – पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दिया बड़ा बयान कहा, “रोहित शर्मा को हटाकर इस धाकड़ खिलाड़ी को बनाओ नया कप्तान, भारत बन जायेगा विश्व विजेता”

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments