Saturday, December 7, 2024
HomeNewsPSL 2023: कराची किंग्स के हारते ही आगबबूला हुए वसीम अकरम, गुस्से...

PSL 2023: कराची किंग्स के हारते ही आगबबूला हुए वसीम अकरम, गुस्से में खोया आपा, “मार दिया लात..”

PSL 2023: PSL 2023 के 11वें मैच में कराची किंग्स(Karachi Kings) ने मुल्तान सुल्तांस(Multan Sultans) के खिलाफ मैच गंवा दिया. इस हार के बाद टीम के मेंटॉर, डायरेक्टर वसीम अकरम(wasim akram) अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए.खेल में अकसर हार के बाद खिलाड़ी और कोच नाराज हो जाते हैं.

इसे भी पढ़े – IPL 2023: बेन स्टोक्स चेन्नई सुपरकिंग्स को दे सकते हैं तगड़ा झटका वजह बन सकती है ये टेस्ट सीरीज

नाराजगी भी ऐसी होती है कि उनका अपने इमोशंस पर काबू नहीं होता. कुछ ऐसा ही वसीम अकरम के साथ हुआ जिन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग के 11वें मैच के दौरान गुस्से में आकर कुर्सी को ही लात मार दी.

वसीम अकरम कराची किंग्स के टीम प्रेसिडेंट हैं और टीम की हार के साथ ही वो इतने निराश हुए कि उन्होंने अपने सामने रखी कुर्सी को लात मार दी.बता दें कराची किंग्स को मुल्तान सुल्तांस ने महज 3 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान की टीम ने 196 रन बनाए और वाब में कराची 20 ओवर में 193 रन ही बना सकी.

इसे भी पढ़े – 5 Richest Female Cricketers in the world: दुनिया की सबसे अमीर महिला क्रिकेटर में स्मृति मंदाना……. , जानिए नेटवर्थ इनकम

अंतिम ओवर में कराची किंग्स को 22 रनों की दरकार थी. जवाब में ये टीम 18 रन ही बना सकी. एक समय ऐसा लग रहा था कि कराची ये मैच जीत सकती है लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

यही वजह है कि वसीम अकरम बेहद निराश हो गए. हालांकि उन्हें कैमरे के सामने इस तरह की हरकत करना शोभा नहीं देता और कई फैंस उनपर सवाल भी खड़े कर रहे हैं.पिछले सीजन में सिर्फ एक मैच जीतने वाली कराची किंग्स के लिए ये सीजन भी काफी खराब जा रहा है.

कराची की टीम ने पांच मैच खेल लिए हैं लेकिन ये टीम अबतक एक ही मैच जीत सकी है. कराची ने चार मैच गंवा दिए हैं और वो चौथे नंबर पर है. वैसे उनसे नीचे की रैंकिंग वाली टीमों ने उनसे कम मैच खेले हैं. इस्लामाबाद यूनाइटेड ने अभी दो ही मैच खेले हैं और क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने कराची से एक मैच कम खेला है.

मंगलवार को मुल्तान सुल्तांस की जीत की स्क्रिप्ट मोहम्मद रिजवान ने रखी. रिजवान ने पीएसएल में अपना पहला शतक ठोका. इस खिलाड़ी ने 64 गेंदों में नाबाद 110 रनों की पारी खेली. रिजवान के बल्ले से 10 चौके और 4 छक्के निकले.

शान मसूद ने भी 51 रन बनाए.जवाब में कराची किंग्स के ओपनर जेम्स विंस ने अपनी टीम को तूफानी शुरुआत दी थी. विंस ने 34 गेंदों में 75 रन बनाए लेकिन उन्हें हैदर अली ने रन आउट करा दिया जिसके बाद उनकी टीम मैच ही हार गई. हैदर अली खुद भी 17 गेंदों में 12 रन ही बना सके.

इसे भी पढ़े – ऑस्ट्रेलिया को तबाह कर देंगे ये तीन भारतीय धाकड़ खिलाड़ी फाइनल खेलने का सपना हो जायेगा चूर-चूर

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments