Home News R Ashwin Sikandar Raza: अश्विन की करिश्माई गेंद के आगे चारों खाने...

R Ashwin Sikandar Raza: अश्विन की करिश्माई गेंद के आगे चारों खाने चित्त क्रिकेट के ‘सिकंदर’, पिच पर खड़े-खड़े गिर पड़े, देखें Video

0
R Ashwin Sikandar Raza: अश्विन की करिश्माई गेंद के आगे चारों खाने चित्त क्रिकेट के 'सिकंदर', पिच पर खड़े-खड़े गिर पड़े, देखें Video

R Ashwin Sikandar Raza: भले ही पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) को हरा दिया लेकिन अश्विन की गेंदबाजी चर्चा का बनी. मैच में अश्विन ने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट लेने में सफलता पाई. एक ओर जहां राजस्थान के दूसरे गेंदबाज महंगे साबित हुए लेकिन अश्विन ने अपनी सटीक गेंदबाजी से पंजाब के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया.

इसे भी पढ़ें – BAN vs IRE Test match: टेस्ट क्रिकेट में मुशफिकुर रहीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टूटना लगभग असम्भव, रिकॉर्ड जान फैंस के उड़े होश

R Ashwin Sikandar Raza: भले ही पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) को हरा दिया लेकिन अश्विन की गेंदबाजी चर्चा का बनी. मैच में अश्विन ने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट लेने में सफलता पाई. एक ओर जहां राजस्थान के दूसरे गेंदबाज महंगे साबित हुए लेकिन अश्विन ने अपनी सटीक गेंदबाजी से पंजाब के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. बता दें कि अश्विन ने अपनी बेहतरीन कैरम बॉल पर सिकंदर रजा को बोल्ड किया, जिसे देखकर फैन्स की आंखें खुली की खुली रह गई.

सिकंदर रजा भी अश्विन की खतरनाक कैरम बॉल को संभाल नहीं पाए और पिच पर ही गिर पड़े. भारतीय स्पिनर की गेंद इतनी शानदार और रहस्यभरी थी कि बल्लेबाज रजा गेंद को खेलने क्रम में पिच पर ही गिर गए और गेंद उनके स्टंप पर जा लगी.

इसे भी पढ़ें – अचानक इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को आयी युवराज सिंह की याद बयां की कैंसर से जूझने की कहानी कहा “युवराज नहीं होते तो भारत के लिए 2011 का वर्ल्ड कप जीतना मुश्किल हो जाता”

अश्विन ने मिस्ट्री कैरम बॉल पर बोल्ड होने के बाद जिम्बाब्वे का यह बल्लेबाज हैरान और चकित रह गया था. रजा के चेहरे पर जो भाव नजर आए उससे समझा जा सकता था कि क्रिकेट का यह सिकंदर कितनी बुरी तरह से चकमा खाया है. रजा मैच में केवल 1 रन ही बना पाए.

वैसे मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी की और 4 विकेट पर 197 रन बनाए. पंजाब किंग्स की ओर से शिखर धवन ने 56 गेंद पर 86 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी में धवन ने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. तो वहीं प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंद पर 60 रन की पारी खेली. अपनी पारी में प्रभसिमरन सिंह ने 7 चौके और 3 छक्के लगाने में सफल रहे थे.

इसके बाद राजस्थान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन ही बना सकी, पंजाब की ओर से नाथन एलिस ने 4 विकेट लेकर मैच को पलट कर रख दिया. नाथन एलिस को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: Shikhar Dhawan ने तूफानी पारी खेलकर तोड़ा IPL में Virat Kohli का धांसू रिकॉर्ड

Exit mobile version