Thursday, November 21, 2024
HomeIndiaRailway Recruitment: रेलवे में निकलीं बंपर वैकेंसी , सैलरी 35400 रुपये महीना,...

Railway Recruitment: रेलवे में निकलीं बंपर वैकेंसी , सैलरी 35400 रुपये महीना, आयु सीमा 47 साल , जाने लास्ट डेट क्या है

Railway Recruitment 2022: रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 28 जुलाई, 2022 तक है. इस भर्ती प्रक्रिया से 121 पद भरे जाने हैं. कैंडिडेट्स को किस पद के लिए कितनी पढ़ाई की जरूरत है इसकी पूरी जानकारी यहां दी गई है.

बुमराह के शानदार प्रदर्शन से Sanjana Ganesan ऐंकरिंग करती नजर आयी वीडियो हुआ वायरल , फैंस ले रहें है चुस्कियाँ

Railway Jobs 2022 Latest Vacancies: रेलवे भर्ती सेल पश्चिम मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर) ने अलग अलग एनटीपीसी (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) पदों के लिए आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार डब्ल्यूसीआर की आधिकारिक साइट wcr.indianrailways.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 28 जुलाई, 2022 तक है. इस भर्ती प्रक्रिया से 121 पद भरे जाने हैं. जरूरी तारीखों की बात करें तो इसके लिए नोटिफिकेशन 6 जुलाई को जारी किया गया था. वहीं इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 8 जुलाई से शुरू हो गई थी. जिसके लिए कैंडिडेट्स को 20 दिन का समय मिला है. मतलब इसके लिए 28 जुलाई तक अप्लाई किया जा सकता है.

 

धवन ने तबाह किया इस युवा खिलाड़ी का करियर! जैसे-तैसे टीम इंडिया में बनाई थी जगह

इस भर्ती प्रक्रिया से स्टेशन मास्टर के 8 पद, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के 38 पद, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 9 पद, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के 30 पद, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट के 8 पद, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 28 पद भरे जाने हैं. मतलब कुल मिलाकर इस भर्ती प्रक्रिया से 121 पद भरे जाने हैं. पात्रता की बात करें तो स्टेशन मास्टर, सीनियर कमर्शियल सह टिकट क्लर्क और सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं अन्य पदों के लिए अभ्य़र्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है.

IND vs ENG: कप्तान रोहित ने सीरीज जीतने के बाद इस खिलाड़ी को बताया टीम का विलन

सैलरी की बात करें तो Station Master को 35,400 रुपये महीना, Senior Commercial cum Ticket Clerk को 29,200 रुपये महीना, Senior Clerk cum Typist को 29, 200 रुपये महीना, Commercial cum Ticket Clerk को 21, 700 रुपये महीना, Accounts Clerk cum Typist को 19,900 रुपये महीना और Junior Clerk cum Typist को 19,900 रुपये महीना सैलरी मिलेगी.

Men Health Tips: पुरुष भूलकर भी ये न करें ! वरना जीवन भर पड़ेगा पछताना

shamyu maurya
shamyu maurya
Shyamu has done Degree in Fine Arts and has knowledge about bollywood industry. He started writing in 2018. Since then he has been associated with Informalnewz. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments