Saturday, December 7, 2024
HomeNewsराजस्थान रॉयल्स का फ्लॉप बैट्समैन गेंदबाजों के लिए बना काल लगातार जड़...

राजस्थान रॉयल्स का फ्लॉप बैट्समैन गेंदबाजों के लिए बना काल लगातार जड़ दिया 6,6,6,4,4,4,4…… देखें वीडियो

जोस बटलर(jos buttler): इन दिनों आईपीएल मे खेल रहे कई खिलाड़ी इंग्लैंड मे चल रहे टी20 ब्लास्ट मे जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे है। राजस्थान रॉयल्स का फ्लॉप बैट्समैन गेंदबाजों के लिए बना काल लगातार जड़ दिया 6,6,6,4,4,4,4……

इसमे सबसे कुछ खिलाड़ी आईपीएल(IPL) मे टीमों के कप्तान रह चुके है तो कुछ खिलाड़ी ने आईपीएल मे टीम के लिए शानदार पारी खेलते हुए नजर आए है लेकिन इन खिलाड़ियों मे से कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जिनका बल्ला आईपीएल मे काफी औसत रहा लेकिन टी20 ब्लास्ट मे जातें ही जमकर आग उगलने लगा। ये खिलाड़ी कोई और नहीं राजस्थान रॉयल्स(RR) के जोस बटलर है। जिन्होंने टी20 ब्लास्ट मे अपनी पारी से कोहराम मचा दिया।

इसे भी पढ़ें – MS DHONI की ये गलती टीम के लिए पड़ी भारी, जिसे समझते थे नालायक उसने की छक्कों चौकों की बारिश जड़ दिए 6,6,6,6,4,4,4,4… देखें वीडियो

राजस्थान रॉयल्स(RR) को चूना लगा जोस बटलर(JOSH BUTTLER) ने मचाया कोहराम

इंग्लैंड मे चल रहे टी20 ब्लास्ट मे राजस्थान रॉयल्स(RR) के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने टी20 ब्लास्ट मे अपनी पारी का जबरदस्त नजारा दिखाया है इस पारी मे जोस ने सामने वाली टीम के किसी भी गेंदबाजों पर दया और रहम नहीं दिखाई।

जोस ने वोस्टरशायर के सभी गेंदबाजो की जमकर धुनाई किया। कल 7 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अलावा वैटलिटी टी20 ब्लास्ट मे लेस्टरशायर और वोस्टरशायर के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए वोस्टरशायर ने 9 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए।

वहीं जब इन रनों का पीछा करने के लिए लेस्टरशायर की टीम मैदान पर आई तो टीम को जोस बटलर ने काफी अच्छी शुरुआत दिया है अपने पारी मे काफी चौके छक्के लगाए है। जोस बटलर ने अपनी पारी के दौरान 42 गेंदों का सामना किया जिसमे उन्होंने 139 की स्ट्राइक रेट से 58 रन बना डाले।

इसे भी पढ़ें – BSNL के इस प्लान ने जियो-एयरटेल की उड़ायी धज्जियाँ, सिर्फ 5 रुपये खर्च कर सालभर तक उठायें इन सुबिधाओं का लाभ

बटलर के पारी की खास बात ये है कि इसमे उन्होंने चार चौके और तीन गगनचुंबी छक्के लगाए। बटलर के इस शानदार पारी की वजह से लेस्टरशायर ने चार विकेट से मैच को जीत लिया।

आईपीएल मे ठीक ठाक रहा है जोस बटलर का प्रदर्शन

आईपीएल मे जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स की ओर से काफी समय से धमाल मचा रहे है। पिछले साल आईपीएल मे बटलर का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था लेकिन इस साल आईपीएल के 16वें संस्करण मे औसत रहा। सीरीज के शुरुआत मे जब बटलर का बल्ला चल रहा था तो फैंस को लगा की इस साल जोस बटलर आईपीएल कि ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाएंगे।

लेकिन समय के साथ साथ बटलर का फॉर्म भी नीचे जाने लगा। आईपीएल 2023 मे जोस बटलर ने 14 मैच खेलते हुए 28 की औसत से 392 रन बनाए। जो इस साल के ऑरेंज कैप विजेता खिलाड़ी शुभमन गिल के रन का आधा है। ऐसे मे ये कहना गलत नहीं होगा कि इन्होंने राजस्थान रॉयल्स को भारी नुकसान करवाया है।

 

इसे भी पढ़ें – Prabhas Marriage: ‘मैं तिरुपति में शादी करूंगा..’, ‘आदिपुरुष’ प्रभास ने शादी की योजना का किया खुलासा

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments