Friday, March 29, 2024
HomeNewsRanji Trophy Latest update! ईशान किशन के से शतक, संजू सैमसन...

Ranji Trophy Latest update! ईशान किशन के से शतक, संजू सैमसन की टीम खतरे में….

Ranji Trophy 2022-23: ईशान किशन (Ishan Kishan) ने एक और बेहतरीन पारी खेली. इससे पहले इस युवा बैटर ने 10 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में 210 रन की शानदार पारी खेली थी.

ईशान किशन (Ishan Kishan) || Ishan Kishan

ईशान किशन (Ishan Kishan) का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के (IND vs BAN) अंतिम मुकाबले में उन्हें खेलने का मौका मिला था. 24 साल के इस युवा बैटर ने दोहरा शतक लगाकर टीम को बड़ी जीत भी दिलाई थी. अब 5 दिन बाद रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में (Ranji Trophy 2022-23) उन्होंने बेहतरीन शतक लगाया. झारखंड से खेल रहे ईशान ने केरल के खिलाफ यह कारनामा किया. संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुआई वाली केरल की टीम ने पहली पारी में 475 रन का विशाल स्कोर बनाया. जवाब में झारखंड के 4 विकेट जल्द गिर गए थे. इसके बाद ईशान ने शतक लगाकर स्कोर को 300 रन के पार पहुंचाया है और गेंदबाजों को पटरी से उतार दिया.

रांची में खेले जा रहे इस मुकाबले तीसरे दिन झारखंड ने पहली पारी में 3 विकेट पर 87 रन से आगे खेलना शुरू किया. सौरभ तिवारी 13 और विराट सिंह 18 रन पर नाबाद थे. कप्तान विराट गुरुवार को कुछ खास नहीं कर सके और 30 रन बनाकर आउट हुए. 114 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद झारखंड की टीम मुश्किल में थी. फिर ईशान ने आक्रामक हाथ दिखाए और सौरभ के साथ 5वें विकेट के लिए अब तक नाबाद 199 रन की साझेदारी की है. झारखंड ने समाचार लिखे जाने तक 98 ओवर में 4 विकेट पर 313 रन बना लिए हैं. ईशान 190 गेंद पर 124 रन बनाकर खेल रहे हैं. 9 चौका और 7 छक्का जड़ा है. वहीं सौरभ 224 गेंद पर 95 रन बनाकर डटे हुए हैं.

फर्स्ट क्लास करियर का छठा शतक

ईशान किशन का यह फर्स्ट क्लास करियर का छठा शतक है. इस मुकाबले से पहले तक उन्होंने 46 मैच की 78 पारियों में 38 की औसत से 2805 रन बनाए थे. 5 शतक और 16 अर्धशतक जड़ा था. 273 रन उनका सबसे बड़ा स्कोर है. हालांकि उन्हें अब तक टीम इंडिया की ओर से टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. वहीं 32 साल के सौरभ तिवारी की बात करें, तो उन्होंने इस मुकाबले से पहले तक 104 फर्स्ट क्लास मैच में 19 शतक लगाए थे. यानी उनकी नजर 20वें शतक पर होगी.

सौरभ ने 47 की औसत से 7219 रन बनाए हैं और 30 अर्धशतक भी लगाया है. दोनों ही टीमों की नजर पहली पारी में बढ़त लेने का होगी. इस बार रणजी ट्रॉफी को एलीट और प्लेट ग्रुप में बांटा गया है. दोनों ग्रुप में चैंपियन बनेंगे. एलीट में 32 जबकि प्लेट में 6 टीमों को शामिल किया गया है.

IND vs BAN: इस धाकड़ खिलाड़ी ने विस्फोटक बैटिंग के दम पर बांग्लादेशी खेमे मे मचायी खलबली

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments