RBI New Action: 29 अप्रैल को आरबीआई ने एक एनबीएफसी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. केंद्रीय बैंक ने इसका लाइसेंस कैंसिल कर दिया है. जानिए ये कौन सा बैंक है.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) देश के सभी बैंकों पर सख्त नजर रखता है. अगर कोई भी बैंक आरबीआई के नियमों का पालन नहीं करता, तो उसपर सख्त एक्शन (RBI Action) लिया जाता है. इसी कड़ी में आज आरबीआई ने एक NBFC का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट कैंसिल कर दिया.
आरबीआई की ओर से Acemoney (India) लिमिटेड का लाइसेंस कैंसिल किया गया है. आरबीआई ने कहा कि उसने धारा 45- IA (6) के तहत अनियमित लोन प्रैक्टिस की वजह से लाइसेंस कैंसिल किया है.
आरबीआई ने एक रिलीज में कहा कि केंद्रीय बैंक ने कंपनी का लाइसेंस इसलिए रद्द दिया है क्योंकि यह थर्ड पार्टी के ऐप के माध्यम से किए गए अपने डिजिटल लोन ऑपरेशंस में फाइनेंशियल सर्विस की आउटसोर्सिंग में रिस्क के मैनेजमेंट पर आरबीआई के दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर रही थी.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि कंपनी अत्यधिक ब्याज वसूलने और ग्राहकों की जानकारी की गोपनीयता सुनिश्चित करने से संबंधित मौजूदा नियमों का भी पालन नहीं कर रही थी.
मालूम हो कि Acemoney India Limited को सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन 21 फरवरी 2017 को जारी किया गया था.
इसे भी पढ़े-
- टी-20 विश्वकप 2024 में विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन की जगह पक्की? ऋषभ पंत बाहर
- फिल्पकार्ट से 108MP कैमरा, 256GB स्टोरेज , 5000 mAh बैटरी वाला Infinix Note 40 Pro 5G मात्र 2,999/- रूपये में
- ONGC Recruitment 2024 Notification: ONGC में बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, जल्दी करें आवेदन, मिलेगी 66000 सैलरी