Home News RCB vs CSK: ‘MS धोनी बने CSK के संकटमोचन’ डेथ ओवर में...

RCB vs CSK: ‘MS धोनी बने CSK के संकटमोचन’ डेथ ओवर में नामुमकिन मैच को बनाया मुमकिन, देखें वीडियो

0
RCB vs CSK: 'MS धोनी बने CSK के संकटमोचन' डेथ ओवर में नामुमकिन मैच को बनाया मुमकिन, देखें वीडियो

RCB vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के एक रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आठ रन से हरा दिया. आखिरी चार ओवरों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(Royal Challengers Bangalore) को जीत के लिए 46 रन की जरूरत थी और उसके छह विकेट बाकी थे. ऐसे में आरसीबी की जीत लगभग तय लग रही थी, लेकिन धोनी की सेना ने शानदार कमबैक करके मैच अपने नाम कर लिया.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आठ रन से हरा दिया. 17 अप्रैल (सोमवार) को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को जीत के लिए 227 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वह आठ विकेट पर 218 रन ही बना सकी. इस शानदार जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अंकतालिका में तीसरे नंबर पर आ गई है.

धोनी ने विकेट के पीछे लपके दो कैच

देखा जाए तो जब फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल बैटिंग कर रहे थे तो यह मुकाबला आरसीबी के कब्जे में था. फिर कप्तान एमएस धोनी ने विकेट के पीछे दोनों खिलाड़ियों का कैच लेकर सीएसके की मैच में वापसी कराई. इसके बाद दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद क्रीज ने उपयोगी रन बटोरकर फिर से आरसीबी को फ्रंटफुट पर ला दिया.

आखिरी चार ओवरों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 46 रन की जरूरत थी और उसके छह विकेट बाकी थे. चिन्नास्वामी स्टेडियम की छोटी बाउंड्रीज को ध्यान में रखते हुए आरसीबी के लिए यहां से जीत आसान लग रही थी, लेकिन सीएसके के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करके मेजबान टीम के मंसूबों पर पानी फेर दिया.

आरसीबी की पारी का 17वां ओवर तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने फेंका. उस ओवर में 11 रन आए और दिनेश कार्तिक का बड़ा विकेट सीएसके को हासिल हुआ. अब आरसीबी को जीत के लिए तीन ओवरों में 35 रनों की दरकार थी.

17वें (मथीशा पथिराना) ओवर में सिर्फ चार रन आया और आरसीबी ने शाहबाज अहमद का विकेट भी खो दिया, जिसके चलते अब आरसीबी के लिए टारगेट था- 12 गेंदों में 31 रन. फिर तुषार देशपांडे ने 19वां ओवर डाला, जिसमें 12 रन आए और पार्नेल का विकेट गिरा.

आखिरी ओवर में बनाने थे 19 रन

अब आखिरी ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 19 रन बनाने थे. मथीशा पथिराना के उस ओवर की पहली दो गेंदों पर एक-एक रन आया. इम्पैक्ट फ्लेयर सुयश प्रभुदेसाई ने तीसरी गेंद को छक्के के लिए भेजा, हालांकि वह चौथी गेंद पर कोई रन नहीं बना सके. आखिरी दो गेंदों पर जीत के लिए 11 रन बनाने थे, लेकिन पांचवीं बॉल पर दो रन आया. फिर पथिराना ने आखिरी गेंद पर सुयश प्रभुदेसाई को आउट करके सीएसके को आठ रनो से जीत दिला दी.

आखिरी चार ओवरों का ऐसा रहा हाल:

  • 16.1 ओवर- 4 रन (कार्तिक)
  • 16.2 ओवर- 0 रन (कर्तिक)
  • 16.3 ओवर- 2 रन (कार्तिक)
  • 16.4 ओवर- 4 रन (कार्तिक)
  • 16.5 ओवर- विकेट (कार्तिक)
  • 16.6 ओवर- 1 रन (वाइड)
  • 16.6 ओवर- 0 रन (प्रभुदेसाई)
  • 17.1 ओवर- विकेट (शाहबाज अहमद)
  • 17.2 ओवर- 0 रन (पार्नेल)
  • 17.3 ओवर- 0 रन (पार्नेल)
  • 17.4 ओवर- 1 रन (पार्नेल)
  • 17.5 ओवर- 1 रन (वाइड)
  • 17.5 ओवर- 1 रन (प्रभुदेसाई)
  • 17.6 ओवर- 1 रन (पार्नेल)

क्लिक करें- मैक्सवेल-डु प्लेसिस की तूफानी पारी बेकार, CSK ने रोमांचक मैच में RCB को हराया

  • 18.1 ओवर- 1 रन (वाइड)
  • 18.1 ओवर- विकेट (पार्नेल)
  • 18.2 ओवर- 1 रन (हसारंगा)
  • 18.3 ओवर- 0 रन (प्रभुदेसाई)
  • 18.4 ओवर- 1 रन (वाइड)
  • 18.4 ओवर- 6 रन (प्रभुदेसाई)
  • 18.5 ओवर- 2 रन (प्रभुदेसाई)
  • 18.6 ओवर- 1 रन (प्रभुदेसाई)
  • 19.1 ओवर- 1 रन (प्रभुदेसाई)
  • 19.2 ओवर- 1 रन (हसारंगा)
  • 19.3 ओवर- 6 रन (प्रभुदेसाई)
  • 19.4 ओवर- 0 रन (प्रभुदेसाई)
  • 19.5 ओवर- 2 रन (प्रभुदेसाई)
  • 19.6 ओवर- विकेट (प्रभुदेसाई)

टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत खराब रही और उसने 15 रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान फाफ डु प्लेसिस के बीच 61 गेंदों पर 126 रनों की साझेदारी हुई. मैक्सेवल ने सिर्फ 36 गेंदों पर 76 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और आठ छक्के शामिल थे.

वहीं डु प्लेसिस ने पांच चौके और चार छक्के की मदद से 33 गेंदों पर 62 रन बनाए. सीएसके के लिए तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा तीन और पथिराना ने दो विकेट चटकाए.

Exit mobile version