Home News RCB vs KKR: “फ्लॉप खिलाड़ी बना टीम का रक्षक” पलट दी...

RCB vs KKR: “फ्लॉप खिलाड़ी बना टीम का रक्षक” पलट दी KKR की किस्मत , जानिए कहां फिसला RCB के हाथ से मैच

0
RCB vs KKR: "फ्लॉप खिलाड़ी बना टीम का रक्षक" पलट दी KKR की किस्मत , जानिए कहां फिसला RCB के हाथ से मैच

RCB vs KKR Turning Point IPL 2023 केकेआर ने अपने स्पिनर्स के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एकतरफा मैच में 21 रनों से हराया। कोलकाता से मिले 201 रनों के लक्ष्य के जवाब में आरसीबी की टीम 8 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी।

चिन्नास्वामी के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स का बोलबाला रहा। एकतरफा मुकाबले में केकआर ने घरेलू टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 21 रनों से हराया। कोलकाता से मिले 201 रनों के लक्ष्य के जवाब में आरसीबी की टीम 8 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी। अपने होम ग्राउंड पर बैंगलोर के बल्लेबाजों ने केकेआर के स्पिनर्स के आगे आसानी से घुटने टेक दिए।

इसे भी पढ़े – WTC FINAL 2023 : सेलेक्टर्स ने इस खूंखार खिलाड़ी के करियर पे चलायी कैंची! WTC Final टीम का नहीं बनाया हिस्सा

कोलकाता नाइट राइडर्स की स्पिन जोड़ी सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती ने मिलकर आरसीबी के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। सुयश ने इनफॉर्म फाफ डुप्लेसी को चलता किया, तो वरुण ने ग्लेन मैक्सवेल को महज 5 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा।

हालांकि, फाफ और मैक्सवेल का विकेट गंवाने के बावजूद आरसीबी की टीम एक समय मैच में मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी, लेकिन केकेआर के हाथ लगे एक विकेट ने पूरा गेम पलट दिया। आइए आपको बताते हैं क्या रहा इस मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट है।

कोहली के विकेट ने पलटी बाजी

दरअसल, फाफ डुप्लेसी और मैक्सवेल के सस्ते में आउट होने के बावजूद विराट कोहली ने आरसीबी की पारी को संभाल लिया था। कोहली 34 गेंदों पर 56 रनों की शानदार पारी खेलकर केकेआर और जीत के बीच खड़े हुए दिख रहे थे। हालांकि, बल्ले से इस सीजन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे आंद्रे रसेल गेंद से कोलकाता के लिए गेम चेंजर साबित हुए।

रसेल की गेंद पर कोहली ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन वह बॉल को सीधा वेंकटेश अय्यर के हाथों में मार बैठे। कोहली का विकेट इस मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रही। विराट के आउट होने के बाद आरसीबी की पारी बुरी तरह से लड़खड़ाई गई और जीत टीम से दूर ही होती चली गई।

इसे भी पढ़े – Orange Cap winner: अनन्या पांडे ने ऑरेंज कैप को लेकर कही बड़ी बात कहा- विराट कोहली ही बनेंगे ऑरेंज कैप विजेता, जानकर फैंस ने ली चुस्कियां

Exit mobile version