Saturday, May 17, 2025
HomeSportsRCB vs KKR Match Pitch Report: आज चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा RCB...

RCB vs KKR Match Pitch Report: आज चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा RCB vs KKR के बीच महामुकाबला

RCB vs KKR Match Pitch Report: आज चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा RCB vs KKR के बीच महामुकाबला जी हाँ दोस्तों, आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स IPL 2025 का 58वां मैच आज यानी शनिवार, 17 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है।

आरसीबी वर्सेस केकेआर मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -रजत पाटीदार और अजिंक्य रहाणे- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। एक हफ्ते से भी लंबे ब्रेक के बाद IPL बहाल हो रहा है ऐसे में फैंस इस मैच को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, हालांकि बेंगलुरु का मौसम आज फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर सकता है। दरअसल, आज आरसीबी वर्सेस केकेआर मैच पर बारिश का तगड़ा साया है।

जानिये, RCB vs KKR मैच की फुल पिच रिपोर्ट।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की सतह पिछले कुछ सीजन की तुलना में इस बार बहुत अलग दिखी है। स्पिनरों को सतह से कुछ मदद मिली, वहीं गेंद और बल्ले के बीच अच्छी लड़ाई देखने को मिली। पिच के स्वभाव को देखते हुए 170 से 190 के बीच का स्कोर अच्छा माना जा सकता है। इस बीच, बारिश एक भूमिका निभा सकती है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आदर्श होगा।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम IPL रिकॉर्ड्स और आंकड़े मैच- 100

  • पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 43 (43.00%)
  • टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 53 (53.00%)
  • टॉस जीतकर जीते गए मैच- 53 (53.00%)
  • टॉस हारकर जीते गए मैच- 43 (43.00%)
  • बिना परिणाम वाले मैच- 4 (4.00%)
  • हाईएस्ट स्कोर- 287/3
  • लोएस्ट स्कोर- 82
  • हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 191/5
  • प्रति विकेट औसत रन- 27.98
  • प्रति ओवर औसत रन- 8.82
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 167.89

जानिए, RCB vs KKR हेड टू हेड

IPL के इतिहास में आरसीबी और केकेआर की भिड़त कुल 35 बार हुई है, जिसमें से 20 मैच जीतकर कोलकाता ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। वहीं बेंगलुरु को इस दौरान 15 जीत मिली है। केकेआर ने पिछले 5 मैचों में आरसीबी को चार बार धूल चटाई है।

Read Also:

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments