Sunday, September 8, 2024
HomeTec/AutoRealme ईयरबड्स की कीमत हुई आधी, ये है लास्ट डेट

Realme ईयरबड्स की कीमत हुई आधी, ये है लास्ट डेट

Realme Earbuds : चाइनीज टेक कंपनी रियलमी के पास स्मार्टफोन्स के अलावा वियपेबल्स और एक्सेससरीज का भी बड़ा पोर्टफोलियो है। अगर आप कम कीमत में बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस और प्रीमियम डिजाइन वाले इयरबड्स की तलाश में हैं, तो रियलमी के इयरबड्स पर भरोसा किया जा सकता है। अच्छी बात यह है कि रियलमी के प्रीमियम इयरबड्स realme Buds T300 आधे से भी कम कीमत पर खरीदे जा सकते हैं।

realme Buds T300 में स्टेम डिजाइन के अलावा प्रीमियम फिनिश मिलता है और ये बेहतरीन ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) भी ऑफर करते हैं। इस तरह इनकी मदद से म्यूजिक सुनने के अलावा कॉलिंग करना भी आसान हो जाता है। इन्हें Dolby Atmos का सपोर्ट दिया गया है और लंबी बैटरी लाइफ का फायदा तो मिल ही रहा है। शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इन्हें बड़ी छूट पर लिस्ट किया गया है और कूपन डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

सबसे सस्ते में खरीदें realme Buds T300

भारतीय मार्केट में realme Buds T300 की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है लेकिन Great Freedom Sale के चलते अमेजन पर इन्हें फिलहाल केवल 1,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इन इयरबड्स पर 200 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद ये केवल 1799 रुपये में खरीदे जा सकेंगे। रियलमी इयरबड्स ब्लैक और ब्लू दो कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं।

कुछ ऐसे हैं realme Buds T300 के फीचर्स

रियलमी ने अपने इयरबड्स में 12.4mm डायनमिक बास ड्राइवर दिए हैं, जो 30dB ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन ऑफर करते हैं। इनके साथ 360 डिग्री स्पेशल ऑडियो इफेक्ट मिलता है और गेमिंग या वीडियो व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए इनमें 50ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी का फायदा मिलता है। Dolby Atmos सपोर्ट वाले इयरबड्स IP55 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के अलावा Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी ऑफर करते हैं।

बैटरी बैकअप की बात करें तो फुल चार्ज होने पर केस के साथ 40 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक मिल जाएगा। वहीं, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के चलते केवल 10 मिनट इन्हें चार्ज करते हुए पूरे 7 घंटे तक म्यूजिक सुना जा सकेगा।

Read Also: 

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments