Home News iPhone के छूटे पसीने Realme ने लॉन्च किया 14 हजार से कम...

iPhone के छूटे पसीने Realme ने लॉन्च किया 14 हजार से कम कीमत वाला धाँसू स्मार्टफोन

0
Realme V50, V50s Camera

Realme ने लॉन्च किया iphone को टक्कर देने वाला, 14 हजार से कम कीमत वाला धाँसू स्मार्टफोन आपको बता दें Realme V50 और Realme V50s को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन Realme 11x से मिलते-जुलते हैं, लेकिन इनका कैमरा अलग है और ये Realme 11x की तुलना में स्लो स्पीड में चार्ज होते हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें, Realme के इस स्मार्टफोन में कुछ खास है जोकि इस स्मार्टफोन को बेहतर बनाता है।

आइए जानते हैं Realme V50, V50s की कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल्स में

रियलमी ने चीन में दो नए बजट स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. ये दोनों फोन 5G सपोर्ट करते हैं और एक ही सीरीज़ के हैं. इन फोन का नाम Realme V50 और Realme V50s है. दोनों फोन की स्पेसिफिकेशन एक जैसी है, लेकिन उनमें से एक दूसरे की तुलना में महंगा है. ये फोन Realme 11x से मिलते-जुलते हैं, लेकिन इनका कैमरा अलग है और ये Realme 11x की तुलना में स्लो स्पीड में चार्ज होते हैं. आइए जानते हैं Realme V50, V50s की कीमत और फीचर्स…

Realme V50, V50s Specifications

Realme V50 सीरीज़ के फोन में फ्लैट फ्रेम और सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है. इसका वजन भी 190 ग्राम है और 7.89mm मोटा है. इनमें 6.72 इंच का पंच-होल डिस्प्ले है. यह डिस्प्ले FHD+ रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 680 निट्स पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है. इन स्मार्टफोन्स में MediaTek Dimensity 6100 Plus प्रोसेसर है. ये स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित Realme UI 4.0 पर काम करते हैं.

Realme V50, V50s Camera

इन स्मार्टफोन्स में पीछे की तरफ दो कैमरे हैं. एक मुख्य कैमरा है जो 13 मेगापिक्सल का है, दूसरा डेप्थ सेंसर लगता है. फ्रंट में एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा है जो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए है. इन स्मार्टफोन्स में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और 5,000mAh की बैटरी है. लेकिन चार्जिंग स्पीड के बारे में नहीं बताया गया है.

 Read Also: Samsung Galaxy S23 FE 5G Review : Samsung के 50 हजार रूपये से भी कम कीमत वाले स्मार्टफ़ोन ने जीता फैंस का दिल, खरीदने के लिए टूटे ग्राहक

Exit mobile version