Realme launched two powerful smartphones with great features for less than ₹ 15000 : ₹15000 हजार से कम दाम में Realme ने लॉन्च किया फीचर्स से भरपूर शानदार स्मार्टफोन जी हाँ, आपकी जानकारी के लिए बता दें, टेक कंपनी Realme की ओर से इसकी होम-कंट्री में दो नए स्मार्टफोन्स Realme V50 और Realme V50s पेश किए गए हैं। इन डिवाइसेज को 15,000 रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर मार्केट का हिस्सा बनाया गया है।
टेक ब्रैंड रियलमी की ओर से बजट सेगमेंट में पावरफुल फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च
टेक ब्रैंड रियलमी की ओर से बजट सेगमेंट में पावरफुल फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा रहे हैं और कंपनी ने अपनी अलग पहचान बनाई है। अब एक बार फिर 15,000 रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर Realme V50 और Realme V50s स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं। इन डिवाइसेज में प्रीमियम डिजाइन और दमदार फीचर्स दिए गए हैं।
Realme 11x
नए स्मार्टफोन्स को रियलमी ने अपनी होम-कंट्री चीन में पेश किया है और लगभग एक जैसे फीचर्स के बावजूद इनमें से एक की कीमत दूसरे से ज्यादा है। एक नजर में देखने पर ये फोन Realme 11x जैसे दिखते हैं लेकिन कैमरा और चार्जिंग से जुड़े फीचर्स में बदलाव किया गया है।
ऐसे हैं नए स्मार्टफोन्स के फीचर्स
Realme V50 सीरीज में बैक पैनल पर ग्लॉसी फिनिश के अलावा गोलाकार कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इन डिवाइसेज की मोटाई 7.89mm और वजन 190 ग्राम है। Realme V50 और V50s दोनों में ही 6.72 इंच का डिस्प्ले बीच में पंच-होल के साथ दिया गया है। डिवाइसेज में बड़े LCD डिस्प्ले 2400×1080 पिक्सल (फुल HD+) रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 680nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिए गए हैं।
दमदार परफॉर्मेंस के लिए नए रियलमी स्मार्टफोन्स में MediaTek Dimemsity 6100 प्रोसेसर दिया गया है। इनमें Android 13 पर आधारित Realme UI 4.0 सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है। स्मार्टफोन्स के बैक पैनल पर 13MP प्राइमरी सेंसर वाला डुअल कैमरा सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इनमें 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। 5000mAh क्षमता वाली बैटरी के अलावा इनमें 3.5mm हेडफोन जैक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Realme V50 और V50s की कीमत
रियलमी V50 की शुरुआती कीमत 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट के लिए 1,199 युआन (करीब 14,000 रुपये) रखी गई है। वहीं Realme V50s की शुरुआती कीमत भी 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट के लिए 1,499 युआन (करीब 17,500 रुपये) रखी गई है। ये पर्पल डॉन या मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं।
Read Also: आज नहीं 27 दिसंबर को लॉन्च होगा 120W की फ़ास्ट चार्जिंग वाला iQOO का जबरदस्त स्मार्टफोन